14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्ता नहीं हुई, लोगों ने किया विरोध

पतरातू : रेलवे कॉलोनी में रहनेवाले लोगों को आवास से खाली कराया जा रहा है. मंगलवार को आवास के लोग निर्धारित समय पर रेलवे के आइओडब्लू कार्यालय पहुंचे. जब कॉलोनीवासी कार्यालय पहुंचे, तो कार्यालय में ताला लगा था. वहां अधिकारी समेत कोई भी कर्मी नहीं थे. ताला लगा देख कॉलोनीवासी आक्रोशित हो गये. सभी वहीं […]

पतरातू : रेलवे कॉलोनी में रहनेवाले लोगों को आवास से खाली कराया जा रहा है. मंगलवार को आवास के लोग निर्धारित समय पर रेलवे के आइओडब्लू कार्यालय पहुंचे. जब कॉलोनीवासी कार्यालय पहुंचे, तो कार्यालय में ताला लगा था. वहां अधिकारी समेत कोई भी कर्मी नहीं थे. ताला लगा देख कॉलोनीवासी आक्रोशित हो गये. सभी वहीं बैठ गये आैर रेलवे प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की.
लगभग दो घंटे तक रहने के बाद लोगों ने कार्यालय के बाहर मांगों को लेकर आवेदन चिपका दिया. आवेदन में कहा गया है कि आवासों के तोड़े जाने से उनके सामने बेघर होने समेत रोजी-रोजगार की समस्या उत्पन्न हो जायेगी. आवेदन में इस मुद्दे पर वार्ता कर समाधान निकालने की मांग कीगयी है.
क्या है मामला : रेलवे प्रशासन द्वारा कॉलोनी के अंदर 537 क्षतिग्रस्त व खाली पड़े आवासों को खाली करा कर तोड़ने का आदेश निर्गत किया गया है. इसके बाद तीन अक्तूबर से प्रशासन द्वारा उक्त आवासों में रह रहे लोगों से आवास खाली करा कर तोड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी. उस समय कॉलोनी के लोगों ने पूजा और बच्चों की चल रही पढ़ाई के मद्देनजर मार्च तक का समय मांगा. इसके बाद खाली पड़े व क्षतिग्रस्त आवासों को तोड़ने की प्रक्रिया शुरू की गयी. अब तक 70 आवास तोड़े जा चुके हैं.
इसी बीच, कॉलोनीवासियों ने पांच अक्तूबर को अंचल कार्यालय के समक्ष धरना दिया. इसमें सीओ के प्रभार में बीडीओ कुमार अभिनव स्वरूप ने उन्हें कहा कि यह मामला रेलवे का है. फिर भी बातचीत के लिए उन्होंने छह अक्तूबर को रेलवे के आइओडब्लू कार्यालय में आने की बात कही. इसी वार्ता के लिए मंगलवार को कॉलोनीवासी वहांपहुंचे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें