14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूर्यदेव बने आरसीएमएस, कुजू एरिया के सचिव

सूर्यदेव बने आरसीएमएस, कुजू एरिया के सचिव धनेश्वर मांझी बने अध्यक्ष, मजदूरों में हर्ष फोटो फाइल संख्या 6 कुजू ए: सूर्यदेव सिंह, 6 कुजू बी: महाप्रबंधक कार्यालय में नयी कमिटि का स्वागत करते प्रबंधन कुजू. राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ (राजेंद्र ग्रुप) कुजू क्षेत्र के क्षेत्रीय सचिव पद पर सूर्यदेव सिंह को मनोनीत किया गया. उनका […]

सूर्यदेव बने आरसीएमएस, कुजू एरिया के सचिव धनेश्वर मांझी बने अध्यक्ष, मजदूरों में हर्ष फोटो फाइल संख्या 6 कुजू ए: सूर्यदेव सिंह, 6 कुजू बी: महाप्रबंधक कार्यालय में नयी कमिटि का स्वागत करते प्रबंधन कुजू. राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ (राजेंद्र ग्रुप) कुजू क्षेत्र के क्षेत्रीय सचिव पद पर सूर्यदेव सिंह को मनोनीत किया गया. उनका मनोनयन राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह ने किया है. क्षेत्रीय अध्यक्ष पद धनेश्वर मांझी, उपाध्यक्ष मो अफजल, सुरेश्वर तिवारी, कामता सिंह, राजेश्वर गंझू, सहायक सचिव मन्नू महतो, हेमंत सिंह, टीरू मांझी, सत्येंद्र सिंह, राजकुमार ठाकुर, कोषाध्यक्ष अवधकिशोर सिंह सहित मो यासीन, तेजनाथ महतो, गंगासागर राय, मनोज कुमार सिंह, मो यासीन (पुंडी), जलेश्वर करमाली,रोयल मांझी, बासो मांझी, एसके राय, रामरतन सिंह, एनपी मोदी, रतन प्रसाद, मधेश्वर सिंह, प्रेम कुमार, सुदेश उरांव व संजय कुमार सिंह को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है. नयी कमेटी का महाप्रबंधक कार्यालय में स्वागत सीसीएल कुजू क्षेत्र के मजदूर नेता सूर्यदेव सिंह को एरिया सचिव बनाने पर नयी कमेटी के सदस्यों को मंगलवार को महाप्रबंधक कार्यालय के सभागार में प्रबंधन ने स्वागत किया. इस अवसर पर एसओपी विजय कुमार ने कहा कि नयी कमेटी मजदूर व प्रबंधन के बीच कड़ी का कार्य करेगी. एरिया सचिव बनाये जाने पर विरोध महाप्रबंधक कार्यालय में कार्यरत आरसीएमएस सदस्य विनोद सिंह ने सूर्यदेव सिंह को एरिया सचिव बनाये जाने पर विरोध जताया है. उन्होंने कहा कि कमेटी का गठन बिना चुनाव का हुआ है. उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र सिंह से आग्रह किया है कि चुनाव करा कर क्षेत्रीय सचिव का चयन किया जाये. कुजू कोलियरी के मजदूर नेता तेजनाथ महतो ने सूर्यदेव सिंह को एरिया सचिव बनाये जाने पर हर्ष व्यक्त किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें