24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चप्सि लदा डंपर व कोयला लदी दो बाइक जब्त

चिप्स लदा डंपर व कोयला लदी दो बाइक जब्ततीन गिरफ्तार, जेल भेजे गये कुजू. वन विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को मेटल चिप्स लदे एक डंपर व अवैध पोड़ा कोयला लदे दो मोटरसाइकिल को जब्त किया. इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर रामगढ़ जेल भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार वन क्षेत्र पदाधिकारी […]

चिप्स लदा डंपर व कोयला लदी दो बाइक जब्ततीन गिरफ्तार, जेल भेजे गये कुजू. वन विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को मेटल चिप्स लदे एक डंपर व अवैध पोड़ा कोयला लदे दो मोटरसाइकिल को जब्त किया. इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर रामगढ़ जेल भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार वन क्षेत्र पदाधिकारी विनय कुमार को मंगलवार सुबह सूचना मिली कि अवैध मेटल चिप्स लादकर भुरकुंडा से एक डंपर रजरप्पा की ओर जा रहा है. श्री कुमार ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मियों को लेकर कैथा के पास डंपर (जेएच 02वाई/5461) को जब्त किया. साथ ही चालक प्रेमचंद्र बेदिया को गिरफ्तार कर रांची रोड स्थित विभाग के कार्यालय ले आये. दूसरा मामला कुजू ओपी क्षेत्र के ग्राम ओरला के निकट का है. वन विभाग के अधिकारियों को सूचना मिली कि बनवार से मोटरसाइकिल से अवैध पोड़ा कोयला रांची ले जाया जा रहा है. विनय कुमार के नेतृत्व में वन कर्मियों ने ग्राम ओरला में पैशन मोटरसाइकिल (जेएच 01एए/1811) तथा डिस्कवर (जेएच 02के/ 4030) को पकड़ा. दोनों मोटरसाइकिल पर आठ-आठ बोरा पोड़ा कोयला लदा था. चालक तोपा बस्ती निवासी मोइन अंसारी व सफरूदीन अंसारी को गिरफ्तार कर दोनों मोटरसाइकिल जब्त कर रांची रोड लाया गया. जहां से उक्त दोनों को रामगढ़ जेल भेज दिया गया. अभियान में वनपाल सुधीर कुमार लाल, प्रभात कुमार सिन्हा, वनरक्षी डोमन राम, लक्ष्मण प्रजापति, राजेंद्र प्रसाद, राजकुमार केसरी आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें