Advertisement
आठ को बलकुदरा का काम ठप होगा
भदानीनगर : िस्थापति संघर्ष मोरचा, भुरकुंडा की बैठक गुरुवार को कुरसे शिव मंदिर परिसर में की गयी. इसकी अघ्यक्षता राणाप्रताप सिंह ने की. संचालन बिरेंद्र यादव ने किया. मौके पर मोरचा के लोगों ने कहा कि बलकुदरा में रोडसेल चालू करने को लेकर आठ अक्तूबर को बलकुदरा का आउटसोर्सिंग कार्य को बाधित किया जायेगा ओर […]
भदानीनगर : िस्थापति संघर्ष मोरचा, भुरकुंडा की बैठक गुरुवार को कुरसे शिव मंदिर परिसर में की गयी. इसकी अघ्यक्षता राणाप्रताप सिंह ने की. संचालन बिरेंद्र यादव ने किया. मौके पर मोरचा के लोगों ने कहा कि बलकुदरा में रोडसेल चालू करने को लेकर आठ अक्तूबर को बलकुदरा का आउटसोर्सिंग कार्य को बाधित किया जायेगा ओर कोयले का संप्रेषण ठप कर किया जायेगा. लोगों ने कहा कि प्रबंधन की लापरवाही के कारण ही अबतक रोडसेल चालू नहीं किया गया है. जबकि बलकुदरा से उत्पादित हो रहे कोयले को दूसरे प्रक्षेत्र में भेजा जा रहा है. इसका मोरचा विरोध करेगा.
मौके पर राजकुमार, जयलाल सिंह, विजय मुंडा, प्रकाश प्रजापति, शंभू बेदिया, महादेव बेदिया, चरका बेदिया, अजय सिंह, सतीश सिंह, गजेन्द्र सिंह, नंदु करमाली, मनोज सिंह, गणेश यादव, राजकृष्ण सिंह, रंजीत सिंह, सुर्दशन करमाली, संजय यादव, कमलेश यादव, धनेश प्रजापति, ओमबीर सिंह, जयनंदन सिंह, बिपीन, विवके सिंह, मुकेश सिंह, मुकेश नायक, बच्चन सिंह आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement