Advertisement
परियोजना कायार्लय पर विरोध-प्रदर्शन
घाटोटांड़ : सीसीएल परेज पूर्वी उत्खनन परियोजना के पीट ऑफिस में 22 सितंबर की रात अपराधियों द्वारा मचाये गये आतंक व तोड़ फोड़ के मामले में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी पर कार्रवाई करते हुए वेस्ट बोकारो ओपी पुलिस परेज व इसके आस-पास बसे ग्रामीण इलाकों में आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार छापामारी कर रही […]
घाटोटांड़ : सीसीएल परेज पूर्वी उत्खनन परियोजना के पीट ऑफिस में 22 सितंबर की रात अपराधियों द्वारा मचाये गये आतंक व तोड़ फोड़ के मामले में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी पर कार्रवाई करते हुए वेस्ट बोकारो ओपी पुलिस परेज व इसके आस-पास बसे ग्रामीण इलाकों में आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार छापामारी कर रही है. इस दाैरान पुलिस संदेह के आधार पर कुछ घरों के दरवाजे को खोलवा कर तलाशी ले रही है.
पुलिस की इस कार्रवाई का विरोध करते हुए आस -पास की महिलाओं ने बुधवार को सीसीएल परेज पूर्वी उत्खनन परियोजना कार्यालय के समक्ष विरोध -प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस प्रबंधन के इशारे पर ग्रामीणों को परेशान कर रही है. तलाशी लेने के नाम पर जबरन दरवाजा खेलवा कर पुलिस लोगों के साथ मारपीट कर रही है. महिलाओं ने सीसीएल प्रबंधन से 22 सितंबर की रात परियोजना के पीट ऑफिस में हुई घटना की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है. महिलाअों ने कहा कि पुलिस निर्दोष लोगों को परेशान नहीं करे. परियोजना पदाधिकारी एके सिंह ने आश्वासन दिया कि वे ओपी प्रभारी से इस मामले मे बात करेंगे. निर्दोष को परेशान नहीं होने दिया जायेगा. परियोजना कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन करनेवाली महिलाओं में मांडू प्रमुख चंद्रमणी देवी, ताहीरा खातून, समीला खातून ,जैबुन निशा, मरीदा खातून, मैमून निशा, नूरजहां, हसीना खातून, सलमा खातून, नफीशा खातून, कुसुम निशा, अनवरी खातून आदि शामिल थीं.
वेस्ट बोकारो ओपी प्रभारी राजेश मंडल ने बताया कि पुलिस 22 सितंबर की घटना के बाद दर्ज करायी गयी प्राथमिकी पर जांच कर कार्रवाई कर रही है. कोयला व डीजल चोरी करने वालों के खिलाफ अभियान चला कर अपराधियों के धर -पकड़ के लिए छापामारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement