Advertisement
कुरबानी का पैगाम देती है बकरीद
चितरपुर : चितरपुर ईदगाह मैदान में बकरीद को लेकर सामूहिक नमाज अदा कार्यक्रम आयोजित किया गया. यहां चितरपुर, मारंगमरचा, रजरप्पा प्रोजेक्ट आदि क्षेत्रों से हजारों की संख्या में लोग पहुंचे. इस दौरान मौलाना हाफिज कारी मुफ्ती सलाउद्दीन, जफर मजाहरी ने लोगों कोसामूहिक नमाज अदा करायी. मौलाना मजाहरी ने लोगों को बकरीद के बारे में जानकारी […]
चितरपुर : चितरपुर ईदगाह मैदान में बकरीद को लेकर सामूहिक नमाज अदा कार्यक्रम आयोजित किया गया. यहां चितरपुर, मारंगमरचा, रजरप्पा प्रोजेक्ट आदि क्षेत्रों से हजारों की संख्या में लोग पहुंचे.
इस दौरान मौलाना हाफिज कारी मुफ्ती सलाउद्दीन, जफर मजाहरी ने लोगों कोसामूहिक नमाज अदा करायी. मौलाना मजाहरी ने लोगों को बकरीद के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बकरीद कुरबानी का पैगाम देता है. उधर, लोगों ने एक – दूसरे से गले मिल कर पर्व की बधाई दी.
मौके पर शहजादा अनवर, शहरयार अहमद, रफीक अनवर, हमीद हाशमी, अखलाख अहमद, अजीम उल्लाह, अजीज अहमद, जहीरुल हसन खान, अनवर, अब्दुल्लाह, हाजी मोहम्मद हुसैन, हाजी शमशुल रजा, हाजी जमील मास्टर, जकाउल्लाह, शहबाज उर्फ गोल्डी, मो मुजसिम, मेराज अंसारी रिजवान उल्लाह, समसुल होदा, तलत यूसुफ, मो साजिद, इंतेख्वाब आलम, हामीद हाशमी, फैयाजुल होदा, तारिक अनवर, कामिल अहमद, मो सलीम, सरफराज आलम, रासिद अनवर, मोहम्मद फरहान, शाहील अनवर, आबिद अली, सनाउल्लाह, मोजाहीद, मो दाउद, मिन्नत उल्लाह, मो नौशाद, मो जाहीद, इस्तियाक अहमद, जावेद अहमद, मो शाहीद, इंतेसाब उल्लाह, मो बरकत, ऐनुल अंसारी, रफीक होदा, मो कैफी, मो कलीम आदि उपस्थित थे. उधर, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रभारी थाना प्रभारी अतीन कुमार, एएसआइ साधुचरण सदलबल शामिल थे.
रामगढ़. त्याग व बलिदान का पर्व ईद-उल-अजहा शुक्रवार को रामगढ़ व इसके निकटवर्ती क्षेत्रों में मनाया गया. रामगढ़ शहर की विभिन्न मसजिदों व ईदगाहों में मुसलिम धर्मावलंबियों ने ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की. सुबह आठ से साढ़े आठ तक विभिन्न मसजिदों व ईदगाहों में नमाज अदा की गयी.
रामगढ़ के गोल पार स्थित जामा मसजिद, सौदागर मुहल्ला जामा मसजिद, दुसाध टोला मसजिद, एकरा मसजिद, नयीसराय ईदगाह व मदीना मसजिद तथा नये बस स्टैंड के निकट की मसजिद में ईद की नमाज अदा की गयी. नमाज को लेकर विभिन्न मसजिदों व ईदगाहों के समक्ष बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किये गये थे. एसपी डॉ एम तमिल वाणन ने नमाज स्थलों का भ्रमण कर व्यवस्था का जायजा लिया.
पतरातू.पतरातू व इसके आसपास के क्षेत्रों में बुधवार को ईद -उल -अजहा की नमाज मसजिदों व ईदगाहों में अदा की गयी. नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक-दूसरे से गले मिल कर ईद उल अजहा की मुबारकबाद दी.
इस मौके पर इमामों ने तकरीर में कहा कि सच्चे मुसलमान का इमान व इंसानियत के मार्ग में किये गये त्याग अल्लाह की नजर में उम्दा, अफजल व प्रिया होने का संदेश कुर्बानी त्योहार लाता है. इस अवसर पतरातू, हफुआ, रोचाप, जयगनर, मसजिद कॉलोनी, सोलिया, तालाटांड़, पलानी, स्टेशन रोड पतरातू के इदगाहों में इमामों द्वारा नमाज पढ़ायी गयी. बकरीद को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा की व्यवस्था की गयी थी. जगह-जगह पर पुलिस के जवान मुस्तैद दिखे.
इस अवसर पर मदरसा अरबिया गरीब नवाज मेहंदी हसन, मौलाना मोइनुदीन साहब, शमशाद खाल, महबूब आलम, फैजान अनवर, बादशाह मुंशी, इस्लाम अंसारी, सलाउदीन अंसारी, इशरार खान, शौकत अंसारी, अब्दुल कयूम अंसारी, इरशाद अंसारी, दिलदार हुसैन, मोहसिन अकरम, एम रहमान, वारिस खान, कुतुबुदीन अंसारी, फिरोज आलम, सलीम अंसारी आदि उपस्थित थे.
गिद्दी(हजारीबाग). गिद्दी कोयलांचल व इसके आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में बकरीद पर्व मनाया गया. गिद्दी जामा मसजिद, गिद्दी सी, रैलीगढ़ा, डोकाबेड़ा, मिश्राइनमोढ़ा, पछाड़ी बस्ती, बड़काचुंबा, होसिर, चुल्हाबेड़ा के मसजिदों में मुसलिम धर्मावलंबियों ने बड़ी संख्या में बकरीद की नमाज अदा की. इस दौरान गिद्दी जामा मसजिद के इमाम मो मुजाहिद हुसैन ने देश की तरक्की व अमन चैन के लिए दुआ मांगी. इसके बाद मुसलिम धर्मावलंबियों ने एक -दूसरे को गले लगा कर बकरीद पर्व की मुबारकबाद दी.
दुलमी / गोला : दुलमी प्रखंड के सिकनी, चामरोम, जामसिंह, इचातु, बगरई, पोटमदगा सहित कई गांवों में बकरीद का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस दौरान विभिन्न ईदगाह मैदानों व मसजिदों में एक साथ सामूहिक नमाज अदा की गयी. नमाज के बाद बकरे की कुरबानी दी गयी. मौके पर सज्जाद आरिफ, हाजी अहमद हसन, अख्तर अंसारी, मो याकूब, अयूब अंसारी सहित कई शामिल थे.
गोला प्रखंड क्षेत्र के चाड़ी, मगनपुर, सुतरी, पूरबडीह, बेटूलकला, बरियातू सहित कई गांवों में बकरीद पर्व धूमधाम से संपन्न हुआ. मौके पर इम्तियाज अहमद, ऐनुल हक, सरोवर आलम, जाकिर अख्तर, नुरुल्लाह अंसारी, मनोवर आलम, मो एहतेसामुदीन अंसारी, अकबर अंसारी, खुर्शीद आलम, अमान उल्लाह, समी उल्लाह, मिन्हाज आदि शामिल थे.
कुजू. मांडू व इसके आस पास के क्षेत्रों में शुक्रवार को बकरीद त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मौके पर मुसलिम धर्मावलंबियों ने स्थानीय मसजिद में नमाज अदा कर एक दूसरे को त्योहार की मुबारकबाद दी .
उरीमारी : कोयलांचल के विभिन्न मसजिदों में ईद-उल-अजहा (बकरीद) की नमाज शुक्रवार को निर्धारित वक्त पर पढ़ी गयी. सयाल के मदरसा फैजुल रसूल में मौलाना इमरान रजा, टिपला के मदरसा अंजुमन इसलामिया में हाफिज शाहजहां ने नमाज पढ़ायी. नमाज के बाद एक-दूसरे को गले मिल कर लोगों ने मुबारकबाद दी. इसके बाद कुरबानी की रस्म अदा की गयी.
उरीमारी के मदरसा गौशिया, पोड़ा के मसजिद में भी बकरीद की नमाज पढ़ी गयी. जिप उपाध्यक्ष संजीव बेदिया, पार्षद अर्चना, उरीमारी मुखिया दिलीप यादव, सयाल उत्तरी मुखिया सुभाष रजक, दक्षिणी मुखिया उषा देवी, सयाल केके की मुखिया रीता कुमारी ने लोगों को त्योहार की बधाई दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement