14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नामाजियों ने मांगी देश में अमन की दुआ

भुरकुंडा/भदानीनगर : भुरकुंडा कोयलांचल, भदानीनगर व बासल के ग्रामीण क्षेत्रों में ईद-उल-अजहा का पर्व अकीदत के साथ मनाया गया. भुरकुंडा के जामा मसजिद में मौलाना अनवर हुसैन कादरी ने ईद-उल-अजहा के बारे में लोगों को बताया. कारी रिजवान अहमद मिसबाही ने नमाज अदा करायी. इसी तरह सौंदा डी में इमाम मौलाना मुसलिम, रिवर साइड मयूर […]

भुरकुंडा/भदानीनगर : भुरकुंडा कोयलांचल, भदानीनगर व बासल के ग्रामीण क्षेत्रों में ईद-उल-अजहा का पर्व अकीदत के साथ मनाया गया. भुरकुंडा के जामा मसजिद में मौलाना अनवर हुसैन कादरी ने ईद-उल-अजहा के बारे में लोगों को बताया. कारी रिजवान अहमद मिसबाही ने नमाज अदा करायी.
इसी तरह सौंदा डी में इमाम मौलाना मुसलिम, रिवर साइड मयूर स्टेडियम में इमाम मौलाना शमशीर जिया कादरी ने नमाज अदा करायी. भदानीनगर क्षेत्र के महुआ टोला ईदगाह पर हाफिज जैनुल आबेदिन, चिकोर ईदगाह पर मौलाना मजरुल हक, लपंगा जामा मसजिद में मौलाना मुजिबुल, सुद्दी ईदगाह पर इमाम मौलाना रियाज अहमद ने नमाज पढ़ायी. नमाज के बाद लोगों ने देश में अमन-चैन की दुआ मांगी. नमाज बाद लोगों ने एक-दूसरे से गले मिल कर बधाई दी. इसके बाद घरों में कुरबानी की रस्म अदा की गयी.बताया गया कि बकरीद कुरबानी का त्योहार है.
लोगों को आपस में भाईचारगी का माहौल बनाये रखना चाहिए. बकरीद के मौके पर जिप उपाध्यक्ष मनोज राम, भदानीनगर ओपी प्रभारी ममता कुमारी, कांग्रेस नेता राजकिशोर पांडेय सहित आजाद अंसारी, समाजसेवी मो जिलानी अंसारी, इमरान अंसारी, छोटू अंसारी, मो युनूस अंसारी, डॉ फैयाज अहमद, मुबारक अंसारी, मोदिन, जियाउल अंसारी आदि ने क्षेत्र के लोगों को बधाई दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें