चार मुकुट सहित प्रतिमाओं के आभूषणों की चोरी
रामगढ़ : कांकेबार के माया टुंगरी पहाड़ पर स्थित महामाया मंदिर में मंगलवार की रात अज्ञात अपराधियों ने मंदिर के अलग-अलग देवी के चार मुकुट सहित सोने-चांदी के आभूषण व बरतन की चोरी कर ली. इस घटना की जानकारी सुबह लगभग छह बजे ग्रामीणों को मिली.
घटना के बाबत ग्रामीण दामोदर महतो ने रामगढ़ थाना को आवेदन दिया है. आवेदन में कहा गया है कि 15 सितंबर की रात 10 बजे के बाद मुख्य दरवाजा का ताला तोड़ कर चोरों ने महामाया देवी की प्रतिमा की चांदी का मुकुट, हनुमान जी का मुकुट, दुर्गाजी का मुकुट, काली मां का मुकुट, अष्टघातु के गला का हार, कंगन, कांसा-पीतल के बरतन आदि की चोरी कर ली.
मंदिर में रखे कई बक्सों को भी तोड़ कर उसमें रखे सामान को चोरों ने बिखेर दिया गया. सुबह घटना की सूचना मिलने पर चिंतामणी पटेल, द्वारिका प्रसाद सहित काफी संख्या में ग्रामीण मंदिर परिसर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
