9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रक्षा संपदा उप कार्यालय का उद्घाटन रांची में 17 को करेंगे राज्यपाल

रक्षा संपदा उप कार्यालय का उद्घाटन रांची में 17 को करेंगे राज्यपाल

रामगढ़. छावनी अधिशासी अधिकारी कार्यालय कक्ष में बुधवार को सीइओ अनंत आकाश व रक्षा संपदा अधिकारी मो अली ने प्रेस वार्ता की. इसमें सीइओ अनंत आकाश ने बताया कि रक्षा संपदा उप कार्यालय की स्थापना रांची के मोरहाबादी मैदान स्थित एसएसपी कार्यालय के समीप झारखंड में होगी. इस उप कार्यालय का उद्घाटन 17 जनवरी को सुबह 11 बजे मुख्य अतिथि राज्यपाल झारखंड संतोष गंगवार करेंगे. विशिष्ट अतिथि रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, विशिष्ट अतिथि महानिदेशक रक्षा संपदा शोभा गुप्ता होंगे. कार्यक्रम का नेतृत्व प्रधान निदेशक रक्षा संपदा मध्य कमान लखनऊ छावनी भावना सिंह करेंगी. सीइओ ने बताया कि भारत सरकार झारखंड में रक्षा भूमि प्रबंधन को अधिक सुढृढ़, प्रभावी व समयबद्ध बनाने के उद्देश्य से उप कार्यालय का उद्घाटन कर रही है. अभी तक रक्षा संपदा कार्यालय, दानापुर के प्रशासनिक नियंत्रण में झारखंड का कार्य था. रक्षा संपदा उप कार्यालय रांची में उद्घाटन के बाद कार्य के निष्पादन में तेजी आयेगी. राज्य सरकार के साथ भी समन्वय करने में सुविधा होगी. रक्षा संपदा अधिकारी मो अली ने बताया कि दानापुर रक्षा संपदा उप कार्यालय में डीइओ दानापुर से छह मैन पावर की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसमें दो लोग एसडीओ-वन, दो एसडीओ-टू, एक एओ व एक एसएए कार्यरत रहेंगे. इस कार्यालय से झारखंड राज्य में मिलिट्री की लगभग छह हजार एकड़ जमीन मामले पर निष्पादन में आसानी होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel