21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाक्स में) मेढ़ बहने से लोगों को हो रही है परेशानी

हाल हेसालौंग गांव के कुम्हारबांध टोला काचार वर्षों से बह गया है मेढ़ बीडीओ को कई बार दिया गया है पत्र दुरुस्त कराने के प्रति प्रशासनिक पदाधिकारी नहीं है गंभीर फोटो 15गिद्दी5-चार वर्षों से बहा पड़ा है यह मेढ़ गिद्दी(हजारीबाग).मेढ़ बहने से हेसालौंग गांव के कुम्हारबांध टोला के लोगों को चार वर्षों से आवागमन में […]

हाल हेसालौंग गांव के कुम्हारबांध टोला काचार वर्षों से बह गया है मेढ़ बीडीओ को कई बार दिया गया है पत्र दुरुस्त कराने के प्रति प्रशासनिक पदाधिकारी नहीं है गंभीर फोटो 15गिद्दी5-चार वर्षों से बहा पड़ा है यह मेढ़ गिद्दी(हजारीबाग).मेढ़ बहने से हेसालौंग गांव के कुम्हारबांध टोला के लोगों को चार वर्षों से आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. टोला के लोगों के लिए मेढ़ ही एक मात्र आने-जाने का रास्ता था. इसे दुरुस्त करने के लिए डाड़ी बीडीओ को कई बार लिखित शिकायत पत्र दिया गया है, लेकिन उनकी मांगों के प्रति प्रशासनिक पदाधिकारी गंभीर नहीं है. टोलावासियों का कहना है कि सहन करने की अब हमलोगों की शक्ति टूट गयी है. अब टोला के लोग प्रखंड मुख्यालय में जल्द ही तालाबंदी करेंगे. हेसालौंग गांव का यह प्रमुख टोला है कुम्हारबांध. इस टोला में सैकड़ों परिवार के लोग रहते हैं. यह टोला हर दृष्टिकोण से पिछड़ा हुआ है. टोला के लोगों ने बताया कि खेत में बीचों बीच एक चौड़ा मेढ़ बना हुआ था. इस मेढ़ से ही लोग आवागमन करते थे, लेकिन वर्ष 2011 में बारिश के बहाव में यह मेढ़ बह गया. इसके बहने से लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी होती है. टोला के लोगों ने बताया कि इस मेढ़ के रास्ते से ही लोग सुइयाडीह, बुंडू तथा गांव के कई टोला आना-जाना करते थे. टोला के लोगों ने बताया कि इसे दुरुस्त करने की मांग को लेकर डाड़ी प्रखंड में बीडीओ को कई बार पत्र दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें