21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घांसी समाज ने पूजा को सम्मानित किया

पूजा ने स्नातक भूगोल प्रतिष्ठा की परीक्षा में विनोबा भावे विश्वविद्यालय में पहला स्थान प्राप्त किया है 15 अगस्त को भी पूजा को किया जायेगा सम्मानित.भुरकुंडा. घांसी प्रोग्रेस कमेटी (जीपीसी) की ओर से मंगलवार को पूजा कुमारी को सम्मानित किया गया. पूजा ने स्नातक भूगोल प्रतिष्ठा की परीक्षा में विनोबा भावे विश्वविद्यालय में पहला स्थान […]

पूजा ने स्नातक भूगोल प्रतिष्ठा की परीक्षा में विनोबा भावे विश्वविद्यालय में पहला स्थान प्राप्त किया है 15 अगस्त को भी पूजा को किया जायेगा सम्मानित.भुरकुंडा. घांसी प्रोग्रेस कमेटी (जीपीसी) की ओर से मंगलवार को पूजा कुमारी को सम्मानित किया गया. पूजा ने स्नातक भूगोल प्रतिष्ठा की परीक्षा में विनोबा भावे विश्वविद्यालय में पहला स्थान प्राप्त किया है. कमेटी के किशोर कुमार अकेला ने पूजा को मिठाई खिला कर हौसला बढ़ाया. पूजा को उपहार व नकद भेंट किया गया. कहा कि घांसी समाज की बिटिया पूजा ने न केवल कोयलांचल, बल्कि नायक समाज के सिर को गर्व से ऊपर उठाने का काम किया है. उन्होंने 15 अगस्त को अकेला नगर भुरकुंडा में समाज के बीच पूजा को सम्मानित करने की बात कही. कहा कि पूजा को आगे पढ़ाने का जिम्मा हमारे समाज के लोग उठायेंगे. बाबूलाल नायक व महेंद्र नायक ने पूजा की उपलब्धि पर कहा कि पूजा पर हम घांसी समाज को नाज है. मौके पर पूजा के पिता बाबूलाल नायक, माता शोभा देवी, बासु नायक, मंगरू नायक, अरुण नायक, राजू नायक, संजीत नायक, सनिश नायक, अविनाश के अलावा संतोष सिंह उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें