गिद्दी(हजारीबाग). अरगडा के सीसीएलकर्मी चित्रसेन चौहान ने हजारीबाग एसपी को पत्र दिया है. पत्र में कहा गया है कि खाता नंबर 19 की नौ एकड़ पांच डिसमिल जमीन रामगढ़ राजा के हुकुमनामा से मेरे स्व पिता केवल राम को मिला था. इसे बंदोबस्ती कर जमाबंदी की रशीद मेरे स्व पिता के नाम से जारी है. इस जमीन का हुकुमनामा 27 दिसंबर 1943 को जारी किया गया था. उसके बाद से अभी तक इस जमीन पर हमारा कब्जा है. पत्र में कहा गया है कि इसे लेकर शिवदेव बेदिया के पूर्वज मानकी देवी द्वारा वर्ष 1968 में टाइटल सूट दाखिल किया गया था. बाद में सुलह कर इस विवाद को समाप्त कर लिया गया था. इसके बाद शिवदेव बेदिया के पिता स्व जगदीश बेदिया ने पुन: इस जमीन को लेकर न्यायालय में वर्ष 1993 में यह मामला उठाया था. इस जमीन के कुछ हिस्से के अधिग्रहण के आधार पर मुझे अरगडा में नौकरी मिली है. पत्र में कहा गया है कि वर्ष 2008 में जमीन पर दावा करने वालों ने धान काट लिया था. यह मुकदमा अभी तक अनुमंडल दंडाधिकारी के यहां लंबित है. 10 जुलाई को आदिवासी समुदाय के लोगों ने इस जमीन पर सरना झंडा गाड़ दिया और इस जमीन पर कब्जा करने की बात कर रहे हैं.
सीसीएलकर्मी ने एसपी को पत्र दिया
गिद्दी(हजारीबाग). अरगडा के सीसीएलकर्मी चित्रसेन चौहान ने हजारीबाग एसपी को पत्र दिया है. पत्र में कहा गया है कि खाता नंबर 19 की नौ एकड़ पांच डिसमिल जमीन रामगढ़ राजा के हुकुमनामा से मेरे स्व पिता केवल राम को मिला था. इसे बंदोबस्ती कर जमाबंदी की रशीद मेरे स्व पिता के नाम से जारी है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement