9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड… वार्ता के बाद खत्म हुआ आंदोलन

सड़क मरम्मत व चौड़ीकरण की मांग को लेकर झाकोमयू ने शुरू किया था आंदोलनपरियोजना पदाधिकारी कार्यालय में प्रबंधन व यूनियन की हुई द्विपक्षीय वार्ता 11 कुजू बी: जाम करते यूनियन के लोग. कुजू. कुजू कोलियरी से 4/6 लेन तक सड़क मरम्मत व चौड़ीकरण की मांग को लेकर आहूत झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन का अनिश्चितकालीन चक्का […]

सड़क मरम्मत व चौड़ीकरण की मांग को लेकर झाकोमयू ने शुरू किया था आंदोलनपरियोजना पदाधिकारी कार्यालय में प्रबंधन व यूनियन की हुई द्विपक्षीय वार्ता 11 कुजू बी: जाम करते यूनियन के लोग. कुजू. कुजू कोलियरी से 4/6 लेन तक सड़क मरम्मत व चौड़ीकरण की मांग को लेकर आहूत झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन का अनिश्चितकालीन चक्का जाम आंदोलन वार्ता के बाद समाप्त हो गया. शनिवार को निर्धारित समय पर यूनियन के लोग पहुंच कर लोकल सेल के वाहनों को रोक दिया. बाद में मामले को लेकर परियोजना पदाधिकारी कार्यालय में प्रबंधन व यूनियन की द्विपक्षीय वार्ता हुई. वार्ता में प्रबंधन की ओर से परियोजना पदाधिकारी विनेश शर्मा व वरीय कार्मिक अधिकारी जेवाई कामड़े व कुजू क्षेत्रीय सचिव रामचंद्र वर्मा के नेतृत्व में दर्जनों यूनियन के लोग शामिल थे. वार्ता में यूनियन के लोगों ने कहा कि कुजू कोलियरी से 4/6 लेन सड़क तक मरम्मत व चौड़ीकरण को लेकर पूर्व में प्रबंधन को आवेदन दिया गया था. लेकिन प्रबंधन द्वारा कोई पहल नहीं की जा रही है. उक्त सड़क की हालात दिन प्रतिदिन और खराब हो रही है. प्रबंधन को सड़क की स्थिति को देखते हुए पहल करने की जरूरत है. जिस पर प्रबंधन ने कहा कि सड़क की मरम्मत के लिए प्रस्ताव क्षेत्रीय मुख्यालय भेजा गया है. जिस पर स्टाफ अधिकारी (सिविल) द्वारा यह जानकारी दी गयी है कि आगामी 13 जुलाई से इसकी टेंडर प्रक्रिया शुरू हो रही है. वार्ता में मो अलाउदीन, हुल्लास मांझी, बीके झा, रामकुमार सिंह, प्रदीप कुमार, बादल महतो, श्याम कुमार सिंह, बालदेव मुर्मू, सुरेश महतो, डीसी रॉय, राजू रहमान, मर्दे मुजाहिद, विगू करमाली, विनोद सिंह, सत्येंद्र कुमार, पन्नालाल मुर्मू आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें