22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फो…जमीन पर मालिकाना हक को लेकर तकरार

सीओ व इंस्पेक्टर ने पहुंच का शांत कराया मामला, जमीन के कागजात की शुरू हुई जांच.नयानगर(बरकाकाना). बरकाकाना ओपी अंतर्गत बुजुर्ग जमीरा में भूमि पर स्वामित्व को लेकर फिर से ग्रामीण व सेना के जवान आमने-सामने हो गये. सेना के जवान बुजुर्ग जमीरा पहुंच कर जमीन पर उगी झाड़ी को काटने व झंडा लगवाने का काम […]

सीओ व इंस्पेक्टर ने पहुंच का शांत कराया मामला, जमीन के कागजात की शुरू हुई जांच.नयानगर(बरकाकाना). बरकाकाना ओपी अंतर्गत बुजुर्ग जमीरा में भूमि पर स्वामित्व को लेकर फिर से ग्रामीण व सेना के जवान आमने-सामने हो गये. सेना के जवान बुजुर्ग जमीरा पहुंच कर जमीन पर उगी झाड़ी को काटने व झंडा लगवाने का काम कर रहे थे. सेना के इस कार्य की सूचना ग्रामीणों को मिली. जिसके बाद ग्रामीण वहां पहुंचे व कार्य का विरोध करने लगे. ग्रामीणों ने जमीन पर मालिकाना हक का दावा किया. मामले की जानकारी जिला प्रशासन को दी गयी. जिसके बाद पतरातू सीओ रितेश जायसवाल, इंस्पेक्टर जीडी मिश्रा दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. सेना व ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया. मालूम हो कि पूर्व में इस जमीन पर मालिकाना हक के लिए सेना के जवान व ग्रामीण आमने-सामने होते रहे हैं. फिलहाल सीओ द्वारा कागजात की जांच का काम शुरू कर दिया गया है. मामले को उपायुक्त ने भी गंभीरता से लिया. ग्रामीणों को कागजात के साथ कार्यालय बुलाया गया. मौके पर सेना के एडिशनल कमाडेंट आरके सिंह, मास्टर पीआरसी राहुल सिंह, हल्का कर्मचारी रविकांत ठाकुर, एसआइ विद्यावती ओहदार, सअनि ठाकुर राम, सअनि उदय चौधरी, देवानंद गोप, इंदू गोप, दीपक गोप, उमेश गोप, अयोध्या गोप, विनोद गोप, बुधेश्वर गोप समेत स्२ौकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें