24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण मांग रहे थे पैसे, लाठी बरसी

घाटोटांड़ :सीसीएल की परेज पूर्वी उत्खनन परियोजना क्षेत्र में पर रहे अगरवा बस्ती के पास मांइस चल रही है. ब्लास्िंटग के कारण घर में दरार पड़ गयी थी. घर रिपेयरिंग को लेकर प्रबंधन ने ग्रामीणों को पांच हजार रुपये दिये. और पैसा 28 जून को देने की बात कही गयी थी . लेकिन पैसे नहीं […]

घाटोटांड़ :सीसीएल की परेज पूर्वी उत्खनन परियोजना क्षेत्र में पर रहे अगरवा बस्ती के पास मांइस चल रही है. ब्लास्िंटग के कारण घर में दरार पड़ गयी थी. घर रिपेयरिंग को लेकर प्रबंधन ने ग्रामीणों को पांच हजार रुपये दिये. और पैसा 28 जून को देने की बात कही गयी थी . लेकिन पैसे नहीं दिये गये. ग्रामीणों ने शुक्रवार को परियोजना के उत्पादन का काम बंद करा दिया .

ग्रामीण पैसे की मांग कर रहे थे . प्रबंधन ने शाम में साफ शब्दों में पैसा देने से इनकार कर दिया. गुस्साये ग्रामीणों ने परियोजना का काम बंद रखा . प्रबंधन ने पुलिस की मदद ली. माइंस के पास तैनात महिला फूल कुमारी देवी, जेठनी देवी, ललिता देवी, मूर्ति देवी ,मंजु देवी, सिला देवी, चमेली देवी, सावित्री देवी, रिता देवी व गुडि़या देवी ने कहा कि शुक्रवार की रात करीब आठ बजे पुलिस ने बिना चेतावनी के लाठी बरसानी शुरू कर दी. जिसमें कई महिला घायल हो गयी. इस संबंध में ओपी प्रभारी मदन कुमार ने कहा कि सरकारी काम को रोकने के कारण पुलिस ने मामले को सलटाना चाहा. नहीं मानने पर पुलिस को ऐसा कदम उठाना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें