झारखंड व सिक्किम की प्राकृतिक सुंदरता में समानता फोटो फाइल 2आर-के -अभिनेत्री तुलाश शर्मा के साथ निर्माता निदेशक अरुण सिंह के साथ.रामगढ़. नेपाली फिल्मों की नायिका सह गायिका तुलाशा शर्मा इन दिनों मां छिन्न मस्तिका भजन अलबम को लेकर रामगढ़ आयी हुई है. उक्त बातें तुलाशा शर्मा ने होटल राज हेरिटेज में गुरुवार को पत्रकारों से कही. उन्होंने बताया कि वह सिक्किम गंगटोक की रहने वाली है. उसने बताया कि बतौर नायिक कांक्षी लेआउनी रहर (नेपाली फिल्म) में काम चुकी है. इसके अलावा जिंदगी आउदई करकेर( सूर्यापूरी), बादशाह (भोजपुरी) फिल्म में नायिका के रूप में काम कर चुकी है. उन्होंने बताया कि हिंदी फिल्म बंदे ए- कमाल के में बतौर नायिका काम कर रही है. उन्होंने बताया कि एक अलबम के सिलसिले में झारखंड प्रदेश में पहली बार आना हुआ है. मां छिन्नमस्तिके के दर्शन कर अद्भूत अनुभूति मिली है. मां छिन्नमस्तिके पर नौ गानों का एक अलबम बनाया जा रहा है. इसमें छिन्नमस्तिके तेरे द्वार काफी लोकप्रिय गाना होगा. इसमें मां की महिमा से संबंधित नौ गाना संग्रहित होगा. जो नवरात्र में मां को समर्पित होगा. इसमें सहयोगी गायक के रूप में विनोद सिंह साथ दे रहे हैं. मौके पर निर्माता सह निदेशक अरुण सिंह, गायक विनोद सिंह आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
नेपाली नेत्री सह गायिका मां छिन्नमस्तिका एलबम की शूटिंग के लिए रामगढ़ आयी
झारखंड व सिक्किम की प्राकृतिक सुंदरता में समानता फोटो फाइल 2आर-के -अभिनेत्री तुलाश शर्मा के साथ निर्माता निदेशक अरुण सिंह के साथ.रामगढ़. नेपाली फिल्मों की नायिका सह गायिका तुलाशा शर्मा इन दिनों मां छिन्न मस्तिका भजन अलबम को लेकर रामगढ़ आयी हुई है. उक्त बातें तुलाशा शर्मा ने होटल राज हेरिटेज में गुरुवार को पत्रकारों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement