10बीएचयू-1-झारखंड अभिभावक संघ से जुड़े लोग.साजिश करने वालों के विरुद्ध कानूनी कदम उठाया जायेगा.भुरकुंडा. झारखंड अभिभावक संघ ने केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत सिन्हा, कोल मंत्रालय व स्थानीय अभिभावकों को बधाई दी है. संघ के संस्थापक अध्यक्ष संजीव कुमार बाबला ने कहा कि स्थानीय अभिभावकों के आंदोलन के कारण ही आज पुन: केंद्रीय विद्यालय, भुरकुंडा को एनओसी मिला है. अब इस अवसर को व्यर्थ नहीं होने दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि केवि जैसा स्कूल क्षेत्र में होना गौरव की बात है. हम इस विद्यालय को पूरा सहयोग प्रदान करेंगे. इस अवसर पर योगेश दांगी, किशुन नायक, राजेश कुमार, प्रेम दुबे, अरुण राज, दिलीप खरवार, राजेश महतो, अनुज कुमार, तरुण राज, कन्हैया सिंह आदि उपस्थित थे. दूसरी ओर, झारखंड अभिभावक संघ ने कहा कि कोयलांचल क्षेत्र में परचा बांट का हमारे संघ के बाबत अनर्गल बयानबाजी की जा रही है. संघ ने री-एडमिशन मामले पर कोयलांचल क्षेत्र के निजी विद्यालय प्रबंधन के विरुद्ध आंदोलन चलाया था. हमारे आंदोलन से घबराये हुए कुछ लोग परचा बांट कर कोयलांचल के लोगों को दिग्भ्रमित करने का कार्य कर रहे हैं. ऐसे लोगों के विरुद्ध संघ कानूनी कार्रवाई करेगा.
लेटेस्ट वीडियो
क्षेत्र में केवि का खुलना गौरव की बात : संजीव
10बीएचयू-1-झारखंड अभिभावक संघ से जुड़े लोग.साजिश करने वालों के विरुद्ध कानूनी कदम उठाया जायेगा.भुरकुंडा. झारखंड अभिभावक संघ ने केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत सिन्हा, कोल मंत्रालय व स्थानीय अभिभावकों को बधाई दी है. संघ के संस्थापक अध्यक्ष संजीव कुमार बाबला ने कहा कि स्थानीय अभिभावकों के आंदोलन के कारण ही आज पुन: केंद्रीय विद्यालय, भुरकुंडा को […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
