Advertisement
समृद्ध विरासत के वाहक थे कुंवर सिंह
रामगढ़ : वीर कुंवर सिंह समृद्ध विरासत के वाहक थे. देश के पहले स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान का विशेष महत्व है. उक्त बातें अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, रामगढ़ के तत्वावधान में आयोजित वीर बाबू कुंवर सिंह की जयंती सह विजयोत्सव समारोह में गुरुवार को बतौर मुख्य अतिथि मंत्री सरयू मंत्री ने कही. उन्होंने कहा […]
रामगढ़ : वीर कुंवर सिंह समृद्ध विरासत के वाहक थे. देश के पहले स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान का विशेष महत्व है. उक्त बातें अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, रामगढ़ के तत्वावधान में आयोजित वीर बाबू कुंवर सिंह की जयंती सह विजयोत्सव समारोह में गुरुवार को बतौर मुख्य अतिथि मंत्री सरयू मंत्री ने कही.
उन्होंने कहा कि 1857 की क्रांति को पूरे देश में फैलाने की योजना थी. उनकी लड़ाई सिर्फ जगदीशपुर की आजादी नहीं थी. उन्होंने स्वतंत्र भारत की कल्पना के साथ-साथ अंगरेजी हुकूमत के खिलाफ बिगुल फूंका था. श्री राय ने कहा कि आजादी की लड़ाई में सभी जात व धर्म के लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी. अंगरेजों ने 1857 के आंदोलन को दबा दिया. इसके बाद लगभग 90 वर्षो तक राज किया.
आत्मबल के धनी थे कुं वर सिंह : डॉ रामप्रवेश : विशिष्ट अतिथि कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रामप्रवेश प्रसाद सिंह ने कहा कि 80 वर्ष की उम्र में उनकी वीर गाथा से सभी परिचित हैं. सबसे बड़ी बात है कि कुंवर सिंह विलक्षण नेतृत्व क्षमता के धनी थे. सभा को सीपी संतन व प्रो आलोक सिंह ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता महासभा के अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने की. संचालन विनय कुमार सिंह ने किया.
कुंवर सिंह की प्रतिमा पर किया गया माल्यार्पण : विजयोत्सव के पूर्व मुख्य अतिथि सरयू राय, विशिष्ट अतिथि डॉ रामप्रवेश प्रसाद सिंह आदि ने नयीसराय चौक पर स्थित कुंवर सिंह की प्रतिमा पर माल्यापर्ण अर्पित किया. कार्यक्रम का उदघाटन अतिथियों ने दीप जला कर किया. मौके पर महासभा की ओर से निर्मला कुमारी सिंह को प्रोत्साहनस्वरूप 45 हजार रुपये राइफल शूटिंग की सामग्री के लिए दिये गये.
मौके पर मौजूद लोग : मौके पर महासचिव सरोज सिंह, रतन कुमार सिंह, सर्वेस सिंह, अनिल कुमार सिंह, दुर्गाप्रसाद सिंह, राजू चतुर्वेदी, अनमोल सिंह, अमित सिन्हा, रणंजय कुमार कुंटू बाबू, मनजी सिंह, अरुण कुमार राय, तारकनाथ सिन्हा, छोटू सिंह, डॉ सुधीर कुमार, डॉ अनिल कुमार सिंह, सुरेश सिंह, छोटू सिंह, वरुण सिंह, उपेंद्र प्रताप सिंह, निधि सिंह, जेके शर्मा, उमेश सिंह, अजय कुमार आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement