9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिला में आयोजित कई खेलों में 400 खिलाड़ियों ने भाग लिया

जिले में जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय, डीएवी रजरप्पा मैदान और बरकाकाना में किया गया,

हर खेल में मेडल लाने का प्रयास करें : एसडीओ फोटो फाइल 23आर-16- दीप जलाकर उदघाटन करते एसडीओ व अन्य. रामगढ़. जिले में जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय, डीएवी रजरप्पा मैदान और बरकाकाना में किया गया, जिसमें करीब 400 बालक-बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में फुटबॉल, कबड्डी, साइकिलिंग, कराटे, क्रॉस कंट्री रेस और वॉलीबॉल जैसे खेल शामिल थे. कार्यक्रम का उदघाटन एसडीओ अनुराग तिवारी ने किया. उन्होंने खिलाड़ियों को झारखंड के लिए हर खेल में मेडल लाने के लिए प्रेरित किया. जिला खेल पदाधिकारी मारकस हेंब्रोम, ओलिंपिक संघ सचिव सीडी सिंह और कराटे संघ के शशि पांडे विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे. निर्णायक मंडली में भोला नाथ महली, महावीर महतो, विजय दास, शेखर करमाली, सूरज मुंडा सहित कई लोग शामिल थे. प्रमुख परिणाम इस प्रकार रहे: – फुटबॉल बालक वर्ग: डे-बोर्डिंग प्रशिक्षण केंद्र ने खेलो इंडिया टीम को 3-2 से हराया. – बालिका वर्ग: खेलो इंडिया टीम ने राजेश मार्ग प्लस टू विद्यालय को 3-1 से हराया. – क्रॉस कंट्री रेस में बालक वर्ग में सौरभ कुमार, सुभाष कुमार, अनुल कुमार और बालिका वर्ग में अंजू कुमारी, पायल कुमारी, सनी कुमारी विजेता रहीं. – साइक्लिंग बालक वर्ग: आदित्य कुमार, शुभम कुमार, मोहित कुमार महतो ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया. – कबड्डी बालिका वर्ग: गांधी स्कूल ने उत्क्रमित उच्च विद्यालय कैथा को 3-2 से हराया. – बालक वर्ग: कोयरी टोला स्कूल ने गांधी स्कूल को हराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel