23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रमेंद्र की गिरफ्तारी के विरोध में कोयलांचल बंद

– नहीं चली गाड़ियां, ठप रहा डिस्पैच – सीजीएम कार्यालय पर हुई विरोध सभा – आज उपायुक्त कार्यालय पर धरना–प्रदर्शन – कोयले का डिस्पैच – बाधित, ठेका मजदूरों ने कार्य का किया बहिष्कार उरीमारी/भुरकुंडा : एटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद रमेंद्र कुमार को अपने चार सहयोगियों के साथ न्यायिक हिरासत में भेजे जाने […]

– नहीं चली गाड़ियां, ठप रहा डिस्पैच

– सीजीएम कार्यालय पर हुई विरोध सभा

– आज उपायुक्त कार्यालय पर धरनाप्रदर्शन

– कोयले का डिस्पैच

– बाधित, ठेका मजदूरों ने कार्य का किया बहिष्कार

उरीमारी/भुरकुंडा : एटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद रमेंद्र कुमार को अपने चार सहयोगियों के साथ न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के विरोध में गुरुवार को सीपीआइ एटक द्वारा आहूत बंद का बरकासयाल कोयलांचल में व्यापक असर देखा गया.

बंद के दौरान कोयले का डिस्पैच, भुरकुंडा लोकल सेल में लोडिंग, सौंदा स्थित बी रेलवे साइडिंग पर रेलवे रैक में लदाई पूरी तरह से ठप पड़ी रही. रमेंद्र के समर्थक पार्टी यूनियन कार्यकर्ता सुबह से ही भुरकुंडा, सयाल, सौंदा उरीमारी में बंद कराने के निकले.

सयाल, भुरकुंडा सौंदा में व्यवसायियों ने अपनी मरजी से दुकानें बंद रखी. बंद समर्थकों ने प्रमुख मार्गो को जाम करने की कोशिश की.

स्थानीय सीजीएम कार्यालय पर संयुक्त पार्टियों की सभा हुई. सभा में नेताओं ने प्रशासन प्रबंधन पर साजिश करके रमेंद्र कुमार उनके समर्थकों को एक झूठे मुकदमे में जेल भिजवाने का आरोप लगाया.

बंद को सयाल बाजार संघ, भुरकुंडा बाजार संघ, नागरिक समिति भुरकुंडा, रिवर साइड व्यावसायिक संघ आदि ने भी समर्थन दिया था. बंद के दौरान भुरकुंडा उरीमारी पुलिस मुस्तैद रही.

हड़ताल की सफलता के लिए मजदूर एकजुट हों : रमेंद्र

भुरकुंडा त्न यूसीडब्ल्यूयू के वरिष्ठ नेताओं ने हजारीबाग जेल में बंद एटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेंद्र कुमार से मुलाकात की. लौटने के बाद नेताओं ने रमेंद्र कुमार का संदेश सार्वजनिक किया है. नेताओं के मुताबिक, श्री कुमार ने अपने संदेश में कहा है कि यदि ठेका मजदूरों के हकअधिकार के लिए मुङो गोली भी खानी पड़ी, तो वह तैयार

हैं. मजदूरों का उनका अधिकार दिलाकर रहूंगा.

श्री कुमार ने कहा कि 12 सितंबर से ठेका मजदूरों के सवाल पर हड़ताल की घोषणा की गयी है. इस हड़ताल की सफलता के लिए सभी मजदूरों को एकजुट होकर इसमें शामिल होने की जरूरत है.

गिरफ्तारी का विरोध

रजरप्पा : यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन ने एटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद रमेंद्र कुमार की गिरफ्तारी का विरोध किया है. इस दौरान यूनियन के क्षेत्रीय सह सचिव अरुण कुमार चौधरी ने कहा कि यह कार्रवाई मजदूरों के अधिकारों पर हमला है एवं इस तरह के कार्य जन तंत्र के खिलाफ है.

उन्होंने कहा कि साजिश के तहत श्री कुमार को जेल भेजा गया है. शीघ्र रिहा नहीं किये जाने पर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जायेगा.

पतरातू बंद असरदार

रामगढ़ : भाकपा के वरिष्ठ नेता महेंद्र पाठक जिला सचिव साबिर अंसारी ने कहा है कि एटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद रमेंद्र कुमार को फर्जी तरीके से फं साने के विरोध में पतरातू प्रखंड बंद का व्यापक असर रहा.

कार्यकर्ताओं ने भुरकुंडा बाजार, बुधबाजार, सयाल, सौंदा, पीटीपीएस, हेसापोड़ा आदि में परंपरागत हथियार, लाठी डंडा लाल झंडा के साथ बंद को सफल बनाया. 30 अगस्त

को जिला समाहरणालय के समक्ष धरनाप्रदर्शन किया जायेगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel