फोटो फाइल : 25 चितरपुर एफ एफ-पकड़ाया ट्रक गोला /रजरप्पा.गोला पुलिस ने सोमवार को रकुआ में छापामारी कर कोयला लदा ट्रक को जब्त किया. पुलिस ने कारीपानी थाना चंद्रपुरा निवासी चालक अख्तर अंसारी व चलकरी निवासी उप चालक आलम अंसारी पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया और दोनों को जेल भेज दिया. बताया जाता है कि कोयला लदा ट्रक रकुआ से बोकारो जा रहा था. उधर, रजरप्पा पुलिस ने भी पिछले दिन कोयला लदा ट्रैक्टर को जब्त किया था. रजरप्पा व गोला में हो रही है कोयले की तस्करी : रजरप्पा कोयलांचल के भुचूंगडीह एवं दामोदर नद के किनारे कोयला खनन कार्य जोरों पर है. खनन के बाद यहां से कोयला ट्रैक्टर, ट्रक, सूमो व मारुति से तस्करी की जाती है. मिली जानकारी के अनुसार, पिछले कई माह से भैरवी नदी किनारे भुचूंगडीह से खनन कर दर्जनों ट्रैक्टर कोयला निकाला जाता है. इसके बाद रात में उसे गोला थाना क्षेत्र के कई जगहों पर पहुंचाया जाता है. यहां ट्रकों के माध्यम से कोयले की निकासी की जाती है. लेढ़ी टुंगरी, मंदिर घाट, कुंदरु, सरैया आदि जगहों में भी कोयले का खनन कर यहां से विभिन्न ईंट व चिमनी भट्ठों में पहुंचाया जाता है. उधर, पुलिस द्वारा लगातार कोयला लदा वाहन पकड़ाने के बाद कोयले तस्करी का खुलासा हो रहा है.
BREAKING NEWS
कोयला लदा ट्रक पकड़ाया, दो गिरफ्तार
फोटो फाइल : 25 चितरपुर एफ एफ-पकड़ाया ट्रक गोला /रजरप्पा.गोला पुलिस ने सोमवार को रकुआ में छापामारी कर कोयला लदा ट्रक को जब्त किया. पुलिस ने कारीपानी थाना चंद्रपुरा निवासी चालक अख्तर अंसारी व चलकरी निवासी उप चालक आलम अंसारी पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया और दोनों को जेल भेज दिया. बताया जाता है […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement