24 आर-डी-कराटे का प्रदर्शन करती महिला कराटे कार.रामगढ़. शोतोकान कराटे डू फेडरेशन ऑफ इंडिया रामगढ़ शाखा के तत्वावधान में मंगलवार को छावनी फुटबॉल मैदान में चयन प्रतियोगिता आयोजित की गयी. यह आयोजन होटवार (रांची) स्थित खेलगांव के गणपत राय इंडोर स्टेडियम में होनेवाले राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता को लेकर किया गया. यह प्रतियोगिता 10, 11 व 12 अप्रैल को होगी. प्रतियोगिता के लिए रामगढ़ जिला शोतोकान कराटे डू फेडरेशन के कराटेकारों का चयन किया गया. प्रतियोगिता में संस्थान के वरिष्ठ कराटे प्रशिक्षक सिंहान नरेंद्र सिन्हा, सेंसी शशि पांडेय, गौरीशंकर महतो, संजय सोनकर, सुमित कुमार, शेखर कुमार, जोगेंद्र गंझू, कमल नायक, विनय रंजन आदि शामिल थे. चयनित कराटेकारों में धृति बोस, राहुल पांडेय, सुमित सिंह, बबलू महतो, बबलू नायक, रवि सोरेन, प्रत्यक्ष झा, मो इरशाद, शिव प्रताप सिंह, अमर कुमार गुप्ता, सहदेव कालिंदी, मुस्कान कुमारी, खुशबू कुमारी, कुमकुम श्री, अंजलि कुमारी, ज्योति कुमारी, संगीता कुमारी, अनुशा सरकार, मानसी कुमारी, नैंसी कुमारी, स्नेहा कुमारी, विनीता बहांदा, स्पृहा सिंह, गुरशान सिंह, रिशिता सिन्हा, आदित्य कुमार, अनंत कुमार, अर्पित कुमार गुप्ता, चंद्रप्रकाश उपाध्याय, ए हरिशंकर उपाध्याय, आकृति, विकास, कुमार, आयुष कुमार समेत कई अन्य कराटेकार शामिल हैं. मौके पर जिला भर के सैकड़ों कराटेकार, कराटे प्रशिक्षक व अभिभावक उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
ओके …प्रतियोगिता के लिए 50 कराटेकार चयनित
24 आर-डी-कराटे का प्रदर्शन करती महिला कराटे कार.रामगढ़. शोतोकान कराटे डू फेडरेशन ऑफ इंडिया रामगढ़ शाखा के तत्वावधान में मंगलवार को छावनी फुटबॉल मैदान में चयन प्रतियोगिता आयोजित की गयी. यह आयोजन होटवार (रांची) स्थित खेलगांव के गणपत राय इंडोर स्टेडियम में होनेवाले राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता को लेकर किया गया. यह प्रतियोगिता 10, 11 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement