7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चितरपुर में पोलियो से ग्रसित दो बच्चे मिले, जांच के बाद ही होगा खुलासा : सीएस

चितरपुर : चितरपुर प्रखंड के केवट मुहल्ला में पोलियो से ग्रसित दो बच्चे मिले हैं. बच्चों की हालत काफी खराब है. वे चल नहीं पाते हैं. बच्चों का लालन-पालन परिवारवाले किसी तरह कर रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार, सुरेश का पुत्र प्रेम कुमार (छह) पोलियो के कारण नि:शक्त हो गया है. सुरेश की पांच […]

चितरपुर : चितरपुर प्रखंड के केवट मुहल्ला में पोलियो से ग्रसित दो बच्चे मिले हैं. बच्चों की हालत काफी खराब है. वे चल नहीं पाते हैं. बच्चों का लालन-पालन परिवारवाले किसी तरह कर रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार, सुरेश का पुत्र प्रेम कुमार (छह) पोलियो के कारण नि:शक्त हो गया है.
सुरेश की पांच पुत्री व एक पुत्र हैं. पांचों बेटियां स्वस्थ हैं. प्रेम को चलने में परेशानी हो रही है. इस संबंध में सुरेश ने बताया कि प्रेम के इलाज के लिए कई जगह गये, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. वे प्रेम को चितरपुर में पिछले वर्ष विकलांग शिविर में भी ले गये थे. यहां भी कोई सुनवाई नहीं हुई. उधर,सुरेश के घर के समीप वासुदेव की नतनी संजना कुमारी (पांच वर्ष) भी पोलियो से ग्रस्त बतायी जा रही है.
बताया जाता है कि इस बच्ची का जन्म गुमला में हुआ था. उसके पिता जनक हैं. बच्ची को पोलियो होने के बाद ननिहाल में पालन-पोषण के लिए छोड़ दिया गया. यहां बच्ची की देखभाल उसके नाना-नानी व अन्य लोग कर रहे हैं. इस संबंध में बच्चों के परिजनों ने बताया कि बगल में आंगनबाड़ी केंद्र है. लेकिन कभी कभार ही पोलियो की खुराक घर-घर में आ कर दी जाती है. फिलहाल दोनों बच्चों की जांच के बाद ही बच्चों की बीमारी की जानकारी मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें