गाजे -बाजे के साथ ध्वज लेकर पूरे गांव का नगर भ्रमण किया यज्ञ 31 मार्च से शुरू हो कर चार अप्रैल तक चलेगा फोटो- 10 घाटो-2 ध्वज के साथ नगर भ्रमण करते श्रद्धालु 10 घाटो-3 पचंडा का नव निर्मित हनुमान मंदिर घाटोटांड़. पचंडा (बसंतपुर) के नवनिर्मित हनुमान मंदिर में श्रीश्री हनुमत प्राण प्रतिष्ठा सह महायज्ञ के लिए 10 मार्च को भूमि पूजन सह ध्वजारोपण किया गया. भूमि पूजन में मुख्य अतिथि आजसू पार्टी के विधान सभा क्षेत्र प्रभारी तिवारी महतो, विशिष्ट अतिथि सह यज्ञ समिति के अध्यक्ष परियोजना पदाधिकारी एके सिंह, संरक्षक सह मुखिया राजलाल महतो, खुशी लाल महतो आदि शामिल हुए. काशी से आये यज्ञाचार्य शंकर लाल शास्त्री ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच यज्ञ के लिए भूमि पूजन सह ध्वजारोपण अनुष्ठान कराया. इसके बाद भक्तों ने गाजे -बाजे के साथ ध्वज लेकर पूरे गांव का नगर भ्रमण किया. मौके पर मुख्य यज्ञमान के रूप में रूपलाल महतो, किशुन महतो, बोधनाथ महतो, डेगलाल महतो, कुंजलाल, डोमर महतो, हेमलाल महतो, राजकिशोर महतो, फरहरी महतो, गुड्डू, भीम महतो आदि शामिल थे. यज्ञ 31 मार्च से शुरू होगा. उस दिन जल यात्रा, पंचांग पूजन व मंडप प्रवेश होगा. यज्ञ का समापन चार अप्रैल को होगा.
महायज्ञ को लेकर हुआ भूमि पूजन
गाजे -बाजे के साथ ध्वज लेकर पूरे गांव का नगर भ्रमण किया यज्ञ 31 मार्च से शुरू हो कर चार अप्रैल तक चलेगा फोटो- 10 घाटो-2 ध्वज के साथ नगर भ्रमण करते श्रद्धालु 10 घाटो-3 पचंडा का नव निर्मित हनुमान मंदिर घाटोटांड़. पचंडा (बसंतपुर) के नवनिर्मित हनुमान मंदिर में श्रीश्री हनुमत प्राण प्रतिष्ठा सह महायज्ञ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement