दुलमी : गोला-चारु पथ के सेनेहगढ़ा के समीप सड़क दुर्घटना में तुनू महतो की मौत हो गयी. जबकि दो लोग घायल हो गये. बताया जाता है कि बारघुटू अलगडीहा निवासी तुनू महतो (20 वर्ष) बांस लदा ट्रैक्टर लेकर अलगडीहा जा रहा था.
इस दौरान सेनेहगढ़ा पुल में ट्रैक्टर असंतुलित होकर पलट गया. इसमें चालक तुनू महतो की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि ट्रैक्टर पर सवार दो अन्य व्यक्ति घायल हो गये. पुलिस ने चालक के शव को कब्जे में कर लिया है.
