रामगढ़ के नव पदास्थापित डीसी ने पदभार ग्रहण किया, कहा
रामगढ़ : रामगढ़ के नव पदस्थापित उपायुक्त एवाई डोडे ने शुक्रवार को रामगढ़ जिला के नौंवे उपायुक्त के रूप में पदभार ग्रहण किया. एवाई डोडे ने निवर्तमान उपायुक्त अबु इमरान से पदभार लिया. पदभार लेने के बाद उपायुक्त एवाई डोडे ने कहा कि परफेक्ट प्रशासन व परफेक्ट परिणाम पर हम काम करते हैं.
सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को भी इसी लाइन पर काम करना होगा. जिले में गैर कानूनी कार्य करनेवाले लोगों पर कार्रवाई की जायेगी. जिले के विकास कार्य में तेजी लायी जायेगी. उन्होंने कहा कि कार्य में पारदर्शिता रखी जायेगी. अवैध खनन व कारोबार करनेवाले को बख्शा नहीं जायेगा.
अबु इमरान व राजेश्वरी बी को दी गयी विदाई : नये उपायुक्त का स्वागत शुक्रवार को जिला समाहरणालय के सभागार में किया गया. यहां जिले भर के तमाम अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे. निवर्तमान उपायुक्त अबु इमरान व डीडीसी राजेश्वरी बी को विदाई दी गयी. अबु इमरान को कार्मिक में योगदान देने को कहा गया है, जबकि राजेश्वरी बी की पदस्थापना गढ़वा के उपायुक्त के रूप में की गयी है. दोनों अधिकारियों को विदाई दी गयी.
विकास के कार्य में तेजी आयी : अबु इमरान : निवर्तमान उपायुक्त अबु इमरान ने कहा कि स्थानीय सांसद सह केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा द्वारा जिले में विकास को लेकर की गयी जिला स्तरीय बैठक में विकास को लेकर उनके द्वारा रखे गये विचारों पर अमल किया गया, तो विकास कार्यो में तेजी आयी.
रामगढ़ का कार्यकाल हमेशा याद रहेगा : राजेश्वरी बी : डीडीसी राजेश्वरी बी ने कहा कि उनका रामगढ़ में कार्यकाल छोटा रहा, लेकिन रामगढ़ का कार्यकाल मुङो हमेशा याद रहेगा. यहां मुङो काफी अनुभव मिला. यहां विकास कार्य करना काफी चुनौतीपूर्ण है. रामगढ़ जिला में सीसीएल, सैन्य छावनी, छावनी परिषद, छोटी-बड़ी निजी व सार्वजनिक उपक्रम हैं. इनमें सामंजस्य बैठा कर विकास कार्य करना चुनौतीपूर्ण कार्य है.
