21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लापता युवती का शव पोखरिया से मिला

भुरकुंडा : भुरकुंडा थाना क्षेत्र के सीसीएल सौंदा स्थित बंद सिमाना पोखरिया से गुरुवार को पांच दिनों से लापता पूनम (18) का शव बरामद किया गया. पूनम इस पोखरिया के समीप चीफ हाउस निवासी अशोक लकड़ा की पुत्री थी. पूनम के परिजनों ने बीते शनिवार को भुरकुंडा थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था. […]

भुरकुंडा : भुरकुंडा थाना क्षेत्र के सीसीएल सौंदा स्थित बंद सिमाना पोखरिया से गुरुवार को पांच दिनों से लापता पूनम (18) का शव बरामद किया गया. पूनम इस पोखरिया के समीप चीफ हाउस निवासी अशोक लकड़ा की पुत्री थी.
पूनम के परिजनों ने बीते शनिवार को भुरकुंडा थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था. इसके बाद से उसकी खोजबीन की जा रही थी. पूनम की मां पुष्पा देवी ने बताया कि शनिवार की शाम पूनम घर से निकली थी.
देर शाम तक घर नहीं लौटने पर उसकी खोजबीन शुरू की गयी. पुष्पा देवी ने बताया कि गुरुवार को पोखरिया में उसने लाल रंग का स्वेटर पानी के ऊपर देखा. मां ने खोजबीन तेज की, तो पोखरिया किनारे पूनम का चप्पल मिला. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. इधर, थाना प्रभारी विमल प्रकाश तिर्की ने बताया कि जांच की जा रही है.
पूनम का मानसिक संतुलन थोड़ा खराब था. पुलिस प्रेम-प्रसंग समेत अन्य पहलुओं पर जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मामले का खुलासा हो पायेगा. पूनम का शव मिलने के बाद से परिजनों में मातम है. अशोक की पांच बेटी है, जिसमें पूनम तीसरे स्थान पर थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें