Advertisement
एक माह से लापता युवक का सुराग नहीं, प्रदर्शन
पतरातू : लापता युवक सद्दाम का एक महीने बाद भी कोई सुराग नहीं मिलने से आंदोलित सांकुल गांव व आसपास के ग्रामीणों ने गुरुवार की सुबह आठ बजे सात घंटे तक पतरातू-रांची-रामगढ़ मार्ग जाम कर दिया. ग्रामीणों ने सड़क पर बांस बांध कर व टायरों को जला कर वाहनों का आवागमन ठप कर दिया. वहीं […]
पतरातू : लापता युवक सद्दाम का एक महीने बाद भी कोई सुराग नहीं मिलने से आंदोलित सांकुल गांव व आसपास के ग्रामीणों ने गुरुवार की सुबह आठ बजे सात घंटे तक पतरातू-रांची-रामगढ़ मार्ग जाम कर दिया.
ग्रामीणों ने सड़क पर बांस बांध कर व टायरों को जला कर वाहनों का आवागमन ठप कर दिया. वहीं बड़ी संख्या में गांव की महिलाएं सड़क पर धरना देने बैठी रहीं.
पहुंचे अधिकारी, दिया आश्वासन : सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने लोगों को समझाया व आश्वासन दिया.
डीएसपी ने जाम स्थल पर ही मौजूद लापता युवक की मां के पास जा कर उन्हें ढांढ़स बंधाया और शीघ्र मामले का निष्पादन करने की बात कही. करीब तीन बजे किसी तरह जाम खत्म कराया गया. ग्रामीणों ने पुलिस को 30 जनवरी तक युवक का पता लगाने का अल्टीमेटम दिया है. इसके बाद मामले की सीबीआइ जांच की मांग को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी है.
21 दिसंबर से लापता है सद्दाम
सांकुल निवासी सद्दाम बीते 21 दिसंबर की शाम से लापता है. 21 दिसंबर की शाम लगभग सात बजे वह अपनी बजाज पल्सर बाइक से वीणा टॉकीज से सांकुल स्थित घर जाने के लिए निकला था, परंतु घर नहीं पहुंचा. लगभग एक सप्ताह पूर्व उसकी पल्सर बाइक सयाल स्थित पोखरिया नंबर सात से बरामद की गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement