27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइवा चलने से कोयलांचल की सड़कें हो रही है क्षतिग्रस्त

कॉलोनी के इस्तेमाल के लिए बनी है सड़कें, लेकिन चलता है डंपर 13बीएचयू-13-कोयला से लद कर खड़े हाइवा डंपर.उरीमारी.बरका-सयाल क्षेत्र की आउटसोर्सिंग परियोजना न्यू बिरसा से हाइवा वाहनों के कोयला लाद कर चलने से सड़कें क्षतिग्रस्त हो रही है. कॉलोनी के इस्तेमाल के लिए बनी सड़कों पर 10 चक्का के हाइवा डंपरों में 25 टन […]

कॉलोनी के इस्तेमाल के लिए बनी है सड़कें, लेकिन चलता है डंपर 13बीएचयू-13-कोयला से लद कर खड़े हाइवा डंपर.उरीमारी.बरका-सयाल क्षेत्र की आउटसोर्सिंग परियोजना न्यू बिरसा से हाइवा वाहनों के कोयला लाद कर चलने से सड़कें क्षतिग्रस्त हो रही है. कॉलोनी के इस्तेमाल के लिए बनी सड़कों पर 10 चक्का के हाइवा डंपरों में 25 टन कोयला लेकर चलने से सड़क की हालत और खराब हो गयी है. इन सड़कों पर 10 टन क्षमता लेकर चलना सड़क के लिए ठीक नहीं है. बताया गया कि न्यू बिरसा परियोजना से कोयले की ढुलाई के लिए 20 से अधिक हाइवा डंपरों को लगाया गया है. परियोजना से सौंदा बी साइडिंग तक ढुलाई के दौरान इन डंपरों की रफ्तार निर्धारित गति सीमा से अधिक होती है. बताया गया कि उरीमारी के दामोदर पुल से पोड़ा गेट तक बनी सड़क का इस्तेमाल कॉलोनी सड़क के तौर होता रहा है. पूर्व से ही सड़क की हालत काफी खराब है. सड़क पर सैकड़ों गड्ढे दुर्घटना को दावत देते रहते हैं. ऐसे में हाइवा ट्रकों के चलने से सड़क की हालत और भी खराब हो रही है. स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने सीसीएल प्रबंधन से कोयला ट्रांसपोर्टिंग के लिए बाइपास सड़क बनाने की मांग की है, ताकि कॉलोनी की सड़क सुरक्षित व प्रदूषण रहित रह सके. दि झाकोमयू के क्षेत्रीय अध्यक्ष सुखदेव प्रसाद ने कहा कि प्रबंधन को सयाल-उरीमारी-सौंदा मुख्य मार्ग को तत्काल बनाने के लिए कदम उठाना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें