हाल चिटैहिया गांव की चिटैहिया व रतवे के बीच पुलिया निर्माण की मांग फोटो फाइल संख्या 13 कुजू ए : इसी खौरागढ़ा नाले से गुजरते हैं चिटैहिया के ग्रामीण धनेश्वर प्रसाद/ प्रदीप कुमार कुजू.मांडू प्रखंड की छोटकी डुंडी पंचायत में चिटैहिया गांव स्थित है. यहां मुख्य रूप से हरिजन आदिवासी लोग निवास करते हैं. गांव की आबादी करीब 300 है. गांव में जाने के लिए पक्की सड़क भी नहीं है. ग्रामीणों ने बताया कि चिटैहिया व रतवे के बीच एक नाला गुजरा है. यहां यदि एक पुलिया का निर्माण हो जाये, तो एक दूसरे गांवों को जोड़ने के साथ -साथ लोगों के आवागमन में सुविधा हो जायेगी. बरसात में बंद हो जाती है बच्चों की पढ़ाई : चिटैहिया गांव के लोगों ने कहा कि जर्जर सड़क व खौरागढ़ा में पुलिया नहीं होने के कारण काफी परेशानी हो रही है. ग्रामीण कौलेश्वर राम, जालेश्वर कुमार रवि, प्रभु रविदास, तिलेश्वर राम, सुजीत राम, महेंद्र राम, जीतेंद्र राम, रजनी देवी, देवंती देवी, पूनम देवी, बिगनी आदि ने कहा कि पुलिया के अभाव में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बरसात के दिनों में दूसरे रास्ते से आना-जाना पड़ता है. ग्रामीणों ने कहा कि गांव में मात्र एक नवप्राथमिक विद्यालय है. बच्चों को पढ़ाई पूरी करने के बाद उच्च शिक्षा के लिए गांव से बाहर जाना पड़ता है. बरसात के दिनों में बच्चों की पढ़ाई ठप हो जाती है. ग्रामीणों ने राज्य सरकार से पक्की सड़क बनाने व पुलिया निर्माण कराने की मांग की है. गंभीर है गांव की समस्या : छोटकी डुंडी पंचायत की मुखिया फुलकी देवी व पंसस सोहरी देवी ने कहा कि गांव की समस्या काफी गंभीर है. इस पर राजनीतिक दल के नेता व प्रशासनिक अधिकारियों को पहल करनी चाहिए.
BREAKING NEWS
पुलिया के अभाव में आवागमन नहीं
हाल चिटैहिया गांव की चिटैहिया व रतवे के बीच पुलिया निर्माण की मांग फोटो फाइल संख्या 13 कुजू ए : इसी खौरागढ़ा नाले से गुजरते हैं चिटैहिया के ग्रामीण धनेश्वर प्रसाद/ प्रदीप कुमार कुजू.मांडू प्रखंड की छोटकी डुंडी पंचायत में चिटैहिया गांव स्थित है. यहां मुख्य रूप से हरिजन आदिवासी लोग निवास करते हैं. गांव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement