रामगढ़ : छत्तरमांडू स्थित नवनिर्मित समाहरणालय भवन में शुक्रवार से कामकाज शुरू हो गया. उपायुक्त अबु इमरान ने दो जनवरी से नये समाहरणालय भवन में कार्य शुरू करने का निर्देश दिया था. शुक्रवार को सभी जिलास्तरीय अधिकारी समाहरणालय भवन में बैठे.
गौरतलब हो कि अगस्त माह में ही तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भवन निर्माण पूर्ण हो जाने पर नये समाहरणालय भवन का उदघाटन किया था. उपायुक्त अबु इमरान ने नवंबर में होनेवाले चुनाव को देखते हुए चुनाव के बाद नये समाहरणालय भवन में कामकाज शुरू करने का निर्देश दिया था.
विधान सभा चुनाव संपन्न होने के बाद उपायुक्त ने सभी जिलास्तरीय कार्यालय को दो जनवरी से नये समाहरणालय भवन में काम शुरू करने का निर्देश दिया था. इसके आलोक में गत एक सप्ताह से सामान व फाइलों को पुराने समाहरणालय भवन से नये समाहरणालय भवन में पहुंचाने का काम शुरू था.
