कुमार आलोक.नामांकन से पूर्व प्रत्याशियों ने किया शक्ति प्रदर्शन एक-दूसरे से खुद को ज्यादा दिखाने की रही होड़.भुरकुंडा.चुनाव के मौसम में नॉमिनेशन के लिए नेता जी का काफिला जब निकलता है, तो रोड जाम की दुश्वारियों से तो जनता वाकिफ है. बुधवार को रामगढ़ जिले में नॉमिनेशन के लिए रामगढ़ जिले में दो विधानसभा क्षेत्र से कई लोगों ने नामांकन परचे दाखिल कराये. नामांकन के क्रम में धन का खूब प्रयोग किया गया. प्रत्याशी एक-दूसरे से आगे जाने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं. बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र से कई प्रत्याशियों ने नामांकन के परचे दाखिल कराये. इन सभी उम्मीदवारों के साथ तीन हजार मोटरसाइकिल व लगभग 12 सौ चारपहिया वाहन रामगढ़ गये. सुबह 10 बजे से भुरकुंडा कोयलांचल में काफिले की शुरुआत हुई, तो दोपहर एक बजे तक जारी रही. बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र से लगभग 15-20 हजार कार्यकर्ता व समर्थक रामगढ़ गये. अगर इन सबों पर खर्च जोड़ा जाय तो एक दिन में एक करोड़ से भी अधिक का खर्च बैठता है. अगर नॉमिनेशन के अंतिम दिन तक यही सिलसिला चलता रहा, तो नॉमिनेशन के लिए प्रत्याशियों द्वारा पांच से छह करोड़ रुपये खर्च किये जा सकते हैं. नॉमिनेशन के बाद प्रत्याशी अपनी ताकत झोंकने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. जिस तरीके से नॉमिनेशन में सभी प्रत्याशियों ने अपनी ताकत दिखायी है, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि धन का कितना बोलबाला है.
लेटेस्ट वीडियो
नामांकन में दिखी जन बल के साथ धन बल की झलक
कुमार आलोक.नामांकन से पूर्व प्रत्याशियों ने किया शक्ति प्रदर्शन एक-दूसरे से खुद को ज्यादा दिखाने की रही होड़.भुरकुंडा.चुनाव के मौसम में नॉमिनेशन के लिए नेता जी का काफिला जब निकलता है, तो रोड जाम की दुश्वारियों से तो जनता वाकिफ है. बुधवार को रामगढ़ जिले में नॉमिनेशन के लिए रामगढ़ जिले में दो विधानसभा क्षेत्र […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
