अॉफलाइन प्रदूषण जांच करने वाले पेट्रोल पंपों पर की जायेगी कार्रवाई
रामगढ़ : जिले भर के पेट्रोल पंप संचालकों व प्रदूषण जांच केंद्रों के संचालकों के साथ शुक्रवार को जिला परिवहन कार्यालय में बैठक हुई.बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी केके राजहंस ने सभी पेट्रोल पंप संचालकों व पीयूसी केंद्रों के संचालकों को अॉफलाइन प्रदूषण जांच नहीं करने को कहा. अॉनलाइन प्रदूषण जांच का प्रमाण पत्र निर्गत होता है.
सभी संचालकों को प्रदूषण जांच के दौरान केंद्रों द्वारा ली गयी राशि में से सरकार को कितनी राशि दी जानी है, इसकी जानकारी के साथ उक्त राशि को सरकार के खाते में अॉनलाइन जमा करने का प्रशिक्षण दिया गया.
जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि जिले के 49 पेट्रोल पंपों में से 40 पेट्रोल पंप संचालकों को राज्य परिवहन विभाग द्वारा प्रदूषण जांच के लिए अनुज्ञप्ति दे दी गयी है. नौ पेट्रोल पंपों को अनुज्ञप्ति देने की प्रक्रिया जारी है. सभी प्रदूषण जांच केंद्रों को अॉनलाइन प्रमाण पत्र निर्गत करना अनिवार्य है.