सिकिदिरी : कुच्चू पंचायत के बुटगोड़ा निवासी रतन कुमारी (21 वर्ष) की मंगलवार को रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गयी. वह कंदरू बेदिया की पुत्री थी. ज्ञात हो कि सोमवार को ओरमांझी में चकला मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना में रतन कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गयी थी. इसकी मौत से हादसे में मरनेवालों की संख्या बढ़कर छह हो गयी है.
ओरमांझी : ओरमांझी व सिकिदिरी क्षेत्र में मंगलवार को सिर्फ चकला मोड़ सड़क दुर्घटना की ही चर्चा होती रही. वहीं घटनास्थल के आसपास के लोग दुर्घटनाग्रस्त जीप को देख रात में सो नहीं पाये. सुबह लोगों ने ओरमांझी पुलिस को अपनी पीड़ा सुनाते हुए दुर्घटनाग्रस्त जीप को जल्द हटाने का आग्रह किया. इसके बाद पुलिस दिन के करीब 11 बजे जीप को क्रेन से उठाकर थाना ले गयी.