29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

200 किलोग्राम महुआ जावा व 25 लीटर देसी शराब नष्ट किया

दो दिन पहले विभाग की छापामारी में बड़काचुंबा के एक व्यक्ति को जेल भेजा गया है गिद्दी : हजारीबाग उत्पाद विभाग व गिद्दी पुलिस ने शुक्रवार को बड़काचुंबा के कुम्हार टोला के कई घरों में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने पांच घरों से 200 किलोग्राम महुआ जावा तथा 25 लीटर देसी शराब नष्ट की. […]

दो दिन पहले विभाग की छापामारी में बड़काचुंबा के एक व्यक्ति को जेल भेजा गया है

गिद्दी : हजारीबाग उत्पाद विभाग व गिद्दी पुलिस ने शुक्रवार को बड़काचुंबा के कुम्हार टोला के कई घरों में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने पांच घरों से 200 किलोग्राम महुआ जावा तथा 25 लीटर देसी शराब नष्ट की. मिट्टी के कई बरतन तोड़ दिये गये. उत्पाद विभाग ने रामेश्वर प्रजापति को गिरफ्तार किया, लेकिन बाद में उसे छोड़ दिया. दो-तीन दिनों के अंदर उत्पाद विभाग ने चुंबा गांव में दूसरी बार छापेमारी की है.
उत्पाद विभाग व गिद्दी पुलिस दिन के 12 बजे के बाद बड़काचुंबा गांव के कुम्हार टोला पहुंची और रामेश्वर प्रजापति, मटन प्रजापति, धनेश्वर प्रजापति, अघनू प्रजापति, द्वारिका प्रजापति के घर में छापेमारी की. उत्पाद विभाग की टीम ने बताया कि जिनके घरों में छापेमारी की गयी है, वह लोग लंबे समय से अपने घरों में देसी शराब की चुलाई और बिक्री करते हैं. उत्पाद विभाग की टीम को जानकारी मिली थी कि दुर्गा प्रजापति के यहां भी देसी शराब की चुलाई होती है.
वहां पर उत्पाद विभाग की टीम छापा मारने गयी, लेकिन घर पर ताला लटका हुआ था. उत्पाद विभाग की टीम ने बताया कि छह नवंबर को बड़काचुंबा, मंझलाचुंबा, बलसगरा, उच्चरिंगा के कई घरों व होटल में छापेमारी की गयी थी. इस दौरान बड़काचुंबा के गणेश महतो, उच्चरिंगा के अमर कुमार, बलसगरा के संतोष कुमार के घरों में विदेशी शराब व बियर जब्त किया गया था. बड़काचुंबा के संजय कुमार के घर में भी शराब जब्त की गयी, लेकिन वह घर से फरार हो गया.
उत्पाद विभाग की टीम ने गणेश महतो को हजारीबाग जेल भेज दिया है, जबकि अमर कुमार व संतोष कुमार को आर्थिक दंड लेकर छोड़ दिया गया. अभियान में गिद्दी थाना प्रभारी राजकुमार साहा, उत्पाद विभाग के अखिलेश कुमार, जीतेंद्र कुमार शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें