बरकाकाना : प्रभात खबर मॉनसून धमाका उपहार वितरण कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को गिद्दी व बरकाकाना कार्यालय में पाठकों के लिए स्क्रैच करो निश्चित उपहार पाओ कैंप लगाया गया. बारिश के बावजूद दोनों कार्यालयों में पाठक निर्धारित समय से पहले ही पहुंच गये थे और कूपन स्क्रैच का इंतजार कर रहे थे. कैंप शुरू होते ही सैकड़ों पाठकों ने कूपन स्क्रैच किया और निश्चित उपहार लिये. गिद्दी कार्यालय में गिद्दी गोल्डेन क्लब के रंजीत को स्क्रैच करने पर कलाई घड़ी मिली.
उन्हें अजय कुमार व रंजीत सिंह ने उपहार भेंट किया. रंजीत ने कहा कि हम प्रभात खबर के पाठक हैं. अखबार से ही हमारी दिनचर्या शुरू होती है. स्क्रैच करने वाले पाठकों को सांत्वना उपहार के रूप में कप सेट, बाल्टी, टब मिले. उपहार पाकर सभी खुश दिखे. पाठकों ने कहा कि कुछ न कुछ सभी को मिला है. यह अच्छी बात है. प्रभात खबर इसके के लिए धन्यवाद के पात्र है. दोनों जगहों पर स्क्रैच कूपन कैंप को सुनील यादव व विनोद राणा ने सफल बनाया.