10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गलत इलाज करने का आरोप, किया हंगामा

कुजू : पतरातू पोचरा बस्ती रामगढ़ निवासी भुनेश्वर राम ने रामगढ़ एसपी को आवेदन दिया. इसमें उन्होंने दी हॉप हॉस्पिटल की महिला चिकित्सक डॉ सौम्या जैन पर गलत इलाज करने का आरोप लगाया है. आवेदन में कहा गया है कि वह अपनी बीमार बेटी रेणु देवी (29 वर्ष) की जांच दो सितंबर को हॉस्पिटल में […]

कुजू : पतरातू पोचरा बस्ती रामगढ़ निवासी भुनेश्वर राम ने रामगढ़ एसपी को आवेदन दिया. इसमें उन्होंने दी हॉप हॉस्पिटल की महिला चिकित्सक डॉ सौम्या जैन पर गलत इलाज करने का आरोप लगाया है. आवेदन में कहा गया है कि वह अपनी बीमार बेटी रेणु देवी (29 वर्ष) की जांच दो सितंबर को हॉस्पिटल में चिकित्सक सौम्या जैन से करायी थी.

जांच के बाद उन्होंने ऑपरेशन करने की सलाह दी. इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. तीन सितंबर को रेणु देवी का ऑपरेशन कर बच्चादानी निकाल दिया गया. काफी समय बीतने के बाद भी रेणु देवी को होश नहीं आया, तो उसे रांची मेदांता में ले जाने को कहा गया. हम लोगों ने गंभीर अवस्था में मेदांता अस्पताल, रांची में भर्ती कराया.

15 दिन के बाद भी उसकी स्थिति गंभीर बनी रही. बाद में अॉर्किड मेडिकल सेंटर, रांची में भर्ती कराया गया. यहां इलाज चल रहा है. स्थिति अभी भी यथावत है. रेणु देवी के इलाज में अभी तक 14 लाख खर्च हो गया है. जब मेरे पुत्र राजन कुमार ने महिला चिकित्सक से मिल कर लापरवाही बरतने की बात कही, तो वह खर्च वहन करने के लिए तैयार हो गयी. खर्च के लिए 50 हजार का एक चेक भी दिया. इसका एकरारनामा भी है. एक अक्तूबर को जब इलाज में हुए खर्च के बिल को दिखा कर राशि की मांग की गयी, तो राशि देने से इंकार कर दिया. इस संबंध में उन्होंने एसपी से छानबीन कर कार्रवाई की मांग की है.

सात अक्तूबर की रात अस्पताल में हो हल्ला की खबर पाकर कुजू ओपी प्रभारी अस्पताल पहुंचे. मामले की जानकारी लेते हुए लोगों को शांत कराया. इस संबंध में डॉ शरद जैन ने आरोप को निराधार बताया है. उनका कहना है कि कोई मरीज किसी कारणवश मरता है, तो झूठा आरोप चिकित्सक के ऊपर लगा दिया जाता है. उन्होंने कहा कि मरीज के साथ उनका पुराना परिचय है. कई बार उसका इलाज भी किया है. मानवता के आधार पर आर्थिक रूप से मदद भी की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें