गिद्दी/अरगडा : अरगडा में रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार, रैलीगढ़ा में बड़कागांव डीएसपी अनिल सिंह, अरगडा जीएम यूनिट क्षेत्र में अधिकारी विमल कुमार, हेसालौंग में गिद्दी थाना प्रभारी सुदामा राम व सिरका पूजा पंडाल का उद्घाटन पीओ कृष्ण मुरारी ने किया. सिरका पूजा पंडाल की लागत ढाई लाख है. यहां भोपाल के प्राचीन दुर्गा मंदिर का प्रारूप बना है.
पट खुलते ही मां दुर्गा के दर्शन के लिए हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. गिद्दी, रैलीगढ़ा, गिद्दी सी, वाशरी कॉलोनी, हेसालौंग, होसिर, अरगडा, सिरका, अरगडा जीएम ऑफिस, रिकवा, कोदवे, चुंबा के पूजा पंडालों में शनिवार को नवपत्रिका प्रवेश के साथ महासप्तमी को मां की आराधना हुई. पूजन के बाद पुष्पांजली व आरती सहित कई धार्मिक अनुष्ठान हुए. गिद्दी पूजा पंडाल परिसर में आयोजित मेले में मनोरंजन के कई संसाधन उपलब्ध हैं. रैलीगढ़ा, हेसालौंग व सिरका में विजय दशमी के दिन रावण दहन का आयोजन किया गया है. पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगाये गये हैं. गिद्दी थाना प्रभारी सुदामा राम ने कहा कि शराबियों, मनचलों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी.