19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आजसू छात्र संघ का न्याय मार्च रवाना हुआ

रामगढ़ :आजसू छात्र संघ रामगढ़ के तत्वावधान में समाहरणालय परिसर क्षेत्र से सदर अस्पताल रामगढ़ में बहाली में अनियमितता बरते जाने को लेकर 28 अगस्त को न्याय मार्च निकाला गया. यह न्याय मार्च राजभवन जाकर समाप्त होगा. न्याय मार्च भगवान बिरसा के प्रतिमा स्थल से निकलकर कोठार, कैथा, रामगढ़ चट्टी बाजार, गांधी चौक होते हुए […]

रामगढ़ :आजसू छात्र संघ रामगढ़ के तत्वावधान में समाहरणालय परिसर क्षेत्र से सदर अस्पताल रामगढ़ में बहाली में अनियमितता बरते जाने को लेकर 28 अगस्त को न्याय मार्च निकाला गया. यह न्याय मार्च राजभवन जाकर समाप्त होगा. न्याय मार्च भगवान बिरसा के प्रतिमा स्थल से निकलकर कोठार, कैथा, रामगढ़ चट्टी बाजार, गांधी चौक होते हुए सुभाष चौक होते हुए पटेल चौक तक पहुंचा. गांधी चौक, सुभाष चौक व पटेल चौक पर स्थापित प्रतिमाओं पर माल्यापर्ण किया गया. आजसू छात्र संघ व पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठ के पदाधिकारी राजभवन रांची के लिए रवाना हुए.

न्याय मार्च में समाजसेवी सुनीता चौधरी, आजसू जिलाध्यक्ष विजय साहु, महिला प्रदेश सचिव अर्चना महतो, विभावि हजारीबाग के प्रभारी राजेश कुमार महतो मुख्य रूप से शामिल थे. विभावि हजारीबाग के छात्र संघ प्रभारी राजेश कुमार महतो ने बताया कि सदर अस्पताल के विभिन्न पदों की बहाली में अनियमितता बरती गयी थी. आंदोलन में आजसू पार्टी, महिला मोर्चा, अनुसूचित जाति महासभा, अनुसूचित जनजाति महासभा, अल्पसंख्यक महासभा सहित सभी आनुषंगिक इकाइयों का समर्थन हासिल है. 29 अगस्त को राजभवन का घेराव सह प्रदर्शन होगा.
मौके पर अरविंद कुमार महतो, डी महतो, अरुण कुमार महतो, नीरज मंडल, गुड्डू सिंह, देवा महतो, जितेंद्र महतो, मनोज कुमार, अनुराग भारद्वाज, संदीप महतो, सुबीन तिवारी, रोहित सोनी, उमेश कुमार, खेमलाल महतो, पंकज कुमार मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें