प्रखंड परिसर मांडू में नवनिर्मित भवन का उद्घाटन
Advertisement
डबल इंजन की सरकार से ग्रामीणों को मिल रहा है लाभ : जयंत सिन्हा
प्रखंड परिसर मांडू में नवनिर्मित भवन का उद्घाटन मांडू :प्रखंड मुख्यालय मांडू विकास का प्रतीक है. दूर -दराज से आनेवाले ग्रामीणों को अब एक ही छत के नीचे सभी विभागों के दफ्तर मिल जायेंगे. इससे लोगों का काम आसान होगा. डबल इंजन की सरकार होने से प्रखंड से लेकर राज्यवासियों को सभी विकास योजनाओं का […]
मांडू :प्रखंड मुख्यालय मांडू विकास का प्रतीक है. दूर -दराज से आनेवाले ग्रामीणों को अब एक ही छत के नीचे सभी विभागों के दफ्तर मिल जायेंगे. इससे लोगों का काम आसान होगा. डबल इंजन की सरकार होने से प्रखंड से लेकर राज्यवासियों को सभी विकास योजनाओं का लाभ मिल रहा है. उक्त बातें मुख्य अतिथि हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा ने प्रखंड परिसर मांडू में करीब सवा तीन करोड की लागत से बने नवनिर्मित प्रखंड सह अंचल कार्यालय के उद्घाटन समारोह में सोमवार को कही.
उन्होंने लोगों को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया. श्री सिन्हा ने हर घर में जल संरक्षण करने पर जोर दिया. विशिष्ट अतिथि मांडू विधायक जय प्रकाश भाई पटेल ने कहा कि नये भवन में पदाधिकारी व कर्मी नयी ऊर्जा के साथ काम करेंगे. ग्रामीणों को एक ही भवन के नीचे सभी कार्यालयों में अपने -अपने कार्यों के निष्पादन में सहुलियत होगी. आचार्य राकेश पांडेय ने वैदिक मंत्रोच्चार कर अतिथियों को पूजा -अर्चना करायी. सांसद व विधायक ने नये भवन का शिलापट का अनावरण कर उद्घाटन किया.
मौके पर बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता, सीओ राकेश कुमार श्रीवास्तव, सांसद प्रतिनिधि कुमार महेश सिंह, जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष तिवारी महतो, बीस सूत्री मांडू प्रखंड अध्यक्ष जगेश्वर प्रजापति, प्रमुख चंद्रमनी देवी, जिप सदस्य नरेश महतो, उपप्रमुख कंचन कुमारी, पूर्व जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार गुप्ता, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष मनोहर, राजद प्रदेश महासचिव शाहिद, जिप सदस्य दुष्यंत पटेल, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष बालेश्वर महतो, आजसू जिला उपाध्यक्ष लालचंद महतो, रतन प्रसाद साहू मौजूद थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता बीडीओ मनोज गुप्ता ने की. संचालन अमरेंद्र कुमार गुप्ता ने किया.
सांसद व विधायक ने किया पौधरोपण : कार्यक्रम के दौरान सांसद जयंत सिन्हा व विधायक जेपी भाई पटेल ने प्रखंड परिसर में अलग अलग पौधरोपण किया. सांसद ने प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष के कार्यालय का उद्घाटन किया. मौके पर अध्यक्ष जगेश्वर प्रजापति, राजेंद्र कुशवाहा, रतन प्रसाद, सुखदेव सोनी, मुकेश कुमार, पवन कुमार, अमित गुप्ता मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement