27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरसीसी गिद्दी को लगातार छठी बार सर्वश्रेष्ठ क्लब का अवार्ड

सामाजिक, शिक्षा व सेवा क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए मिला है आवार्ड समारोह आयोजित कर आरसीसी गिद्दी को दी गयी बधाई गिद्दी(हजारीबाग) : सामाजिक, शिक्षा व सेवा क्षेत्र में वर्ष 2018-19 में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए लगातार छठी बार रोटरी सामुदायिक संगठन (आरसीसी) गिद्दी को चाईबासा में सर्वश्रेष्ठ क्लब के अवार्ड से […]

सामाजिक, शिक्षा व सेवा क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए मिला है आवार्ड

समारोह आयोजित कर आरसीसी गिद्दी को दी गयी बधाई
गिद्दी(हजारीबाग) : सामाजिक, शिक्षा व सेवा क्षेत्र में वर्ष 2018-19 में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए लगातार छठी बार रोटरी सामुदायिक संगठन (आरसीसी) गिद्दी को चाईबासा में सर्वश्रेष्ठ क्लब के अवार्ड से नवाजा गया है. इस खुशी में आरसीसी गिद्दी कार्यालय में रविवार शाम एक समारोह का आयोजन किया गया.
इसमें रोटरी क्लब भुरकुंडा के सचिव भूपेंद्र सैनी उर्फ जीबू, अशोक अग्रवाल, आरसीसी गिद्दी के अध्यक्ष बनवारी महतो, बरकाकाना के सुनील कुमार ने केट काटा और गिद्दी आरसीसी के सदस्यों व पदाधिकारियों को बधाई दी. इस मौके पर आरसीसी गिद्दी के अध्यक्ष बनवारी महतो व सचिव अशोक लाल ने कहा कि बिहार व झारखंड के 72 आरसीसी को पछाड़ कर यह आवार्ड गिद्दी ने हासिल किया है.
आरसीसी गिद्दी को पहला आवार्ड वर्ष 2011-12 में मिला था. लगातार आवार्ड मिलने से आरसीसी के पदाधिकारी व सदस्य काफी उत्साहित हैं. पदाधिकारियों ने कहा कि यह आवार्ड सामाजिक, शिक्षा व सेवा क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए हम सभी को आगे भी प्रेरित करता रहेगा. पदाधिकारियों ने कहा कि पिछले चार-पांच दशक से आरसीसी गिद्दी अपने उद्देश्यों के तहत सामाजिक क्षेत्र में निरंतर ईमानदारी पूर्वक कार्य कर रहा है और लोगों को जागरूक कर रहा है.
झारखंड व बिहार में आरसीसी गिद्दी की अब विशिष्ट पहचान बन गयी है. इस पहचान को बरकरार रखना हमसभी के लिए चुनौती है. इस अवसर पर रोटरी भुरकुंडा के श्रीकांत गुप्ता, आरसीसी गिद्दी के सचिव अशोक लाल, सोलान मोदी, बैजनाथ कोयरी, नदीम खान, गौतम बनर्जी, श्याम सुंदर पांडेय, प्रवीण सिंह, अशोक शर्मा, उदयशंकर भट्टाचार्य, गौरी सिन्हा, रिंकू सिन्हा, संजय राम, आरसीसी बरकाकाना के विश्वजीत साव, पवन राणा, दिनेश यादव, राकेश प्रसाद आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें