24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चयनित अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र को सार्वजनिक करें

रामगढ़ : सदर अस्पताल के विभिन्न पदों पर (एएनएम, जीएनएम, लैब तकनीशियन, बीडएम फार्मासिस्ट व डाटा इंट्री) हुई बहाली में धांधली को लेकर दो जुलाई से आजसू छात्र संघ के तत्वावधान में अभ्यर्थियों का अनशन शुरू हुआ. मौके पर आजसू छात्र संघ के विभावि हजारीबाग प्रभारी राजेश कुमार महतो ने कहा कि भर्ती में हुई […]

रामगढ़ : सदर अस्पताल के विभिन्न पदों पर (एएनएम, जीएनएम, लैब तकनीशियन, बीडएम फार्मासिस्ट व डाटा इंट्री) हुई बहाली में धांधली को लेकर दो जुलाई से आजसू छात्र संघ के तत्वावधान में अभ्यर्थियों का अनशन शुरू हुआ. मौके पर आजसू छात्र संघ के विभावि हजारीबाग प्रभारी राजेश कुमार महतो ने कहा कि भर्ती में हुई धांधली दुर्भाग्यपूर्ण है. बहाली में चयनित अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र को सार्वजनिक किया जाना चाहिए. नियमावली के तहत तृतीय व चतुर्थ वर्गीय श्रेणी में जिलावासियों को प्राथमिकता देनी है.

अभ्यर्थियों को न्याय मिलने तक अनशन पर रहना है. धरना सभा पर अनशन में शामिल अभ्यर्थियों ने विज्ञापन संख्या 02/2018 में वर्णित नियमावली में सुधार करने या रद्द करने, अनुबंधित जीएनएम पद को जिलास्तरीय करने, सभी अभ्यर्थियों का रामगढ़ जिला का आवासीय प्रमाण पत्र जारी करने, विज्ञापन संख्या 03/2018 के अनुसार हजारीबाग जिले की तरह रामगढ़ जिले को आरक्षित करने की मांग की गयी. अनशन में अभ्यर्थी जितेंद्र महतो, बसंत कुमार, लिली मारग्रेट, सुमन कुमारी, पार्वती कुमारी, सुमन कुमारी, नमिता कुमारी सहित आजसू छात्र संघ के प्रदेश वरीय उपाध्यक्ष डब्ल्यू महतो, जयकिशोर महतो, उदय मेहता, देवा महतो, नीतीश निराला, रोहित सोनी, मनोज कुमार, सुबिन तिवारी, अनुराग भारद्वाज, राजकुमार महतो, ब्रजेश कुमार, सलामुद्दीन अंसारी, आकाश कुमार, उत्तम रजवार, लालकेश्वर महतो, बालदेव कुमार, नीतीश वर्मा, कमलेश कुमार मौजूद थे. अनशन का संचालन उमेश कुमार ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें