Advertisement
रामगढ़ : रजरप्पा मंदिर में बदइंतजामी से धक्का-मुक्की, कई चोटिल
रजरप्पा (रामगढ़) : रजरप्पा मंदिर में रविवार को मुंडन तिथि और शुभ मुहूर्त को लेकर लगभग 70 हजार से अधिक श्रद्धालु मां छिन्नमस्तिका पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे. मंदिर में अव्यवस्था के कारण यहां कई बार श्रद्धालुओं की कतार टूटी और अफरा-तफरी का माहौल रहा. इस दौरान कई श्रद्धालु धक्का-मुक्की के कारण गिर कर चोटिल भी […]
रजरप्पा (रामगढ़) : रजरप्पा मंदिर में रविवार को मुंडन तिथि और शुभ मुहूर्त को लेकर लगभग 70 हजार से अधिक श्रद्धालु मां छिन्नमस्तिका पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे. मंदिर में अव्यवस्था के कारण यहां कई बार श्रद्धालुओं की कतार टूटी और अफरा-तफरी का माहौल रहा. इस दौरान कई श्रद्धालु धक्का-मुक्की के कारण गिर कर चोटिल भी हुए. सैकड़ों श्रद्धालु बाहर से ही मां भगवती को प्रणाम कर बिना पूजा-अर्चना कर ही वापस लौट गये.
लोगों की भीड़ में दबने से कई महिलाएं व बच्चे बेहोश भी हो गये. श्रद्धालुओं की भीड़ इतनी अधिक थी कि दर्जनों बच्चे अपने परिजनों से बिछड़ गये. रजरप्पा न्यास समिति ने एनाउंस कर गुम हुए बच्चों को उनके परिजनों से मिलाया. शनिवार मध्य रात्रि से ही राज्य के अलावा बिहार, पश्चिम बंगाल, ओड़िशा, छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों से बच्चों का मुंडन कराने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु विभिन्न वाहनों से मंदिर पहुंचने लगे थे. इस दौरान श्रद्धालुओं ने भैरवी-दामोदर संगम स्थल में स्नान किया और कतारबद्ध होकर मां छिन्नमस्तिके देवी की दर्शन कर पूजा-अर्चना की.
विदेशी मेहमान भी परेशान : मां छिन्नमस्तिका की पूजा-अर्चना के लिए रविवार को इटली से फ्रेंचस्को और लौरा भी रजरप्पा मंदिर पहुंचे थे. लाइन में खड़े होने के दौरान इन दोनों को काफी परेशानी हुई. धक्का-मुक्की के बाद किसी तरह दोनों मां भगवती की दर्शन कर पूजा-अर्चना कर पाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement