बरकाकाना : लोक जनशक्ति पार्टी के रामगढ़ जिलाध्यक्ष रंजीत राम ने पार्टी के संसदीय बोर्ड के चेयरमैन चिराग पासवान से उनके नयी दिल्ली 12 जनपथ स्थित आवास में मुलाकात की. इस दौरान जिलाध्यक्ष श्री राम ने संगठन की मजबूती व झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर विशेष चर्चा की.
इस पर चिराग पासवान ने कहा कि झारखंड के सभी विधानसभा में मजबूत तैयारी करें. झारखंड में कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान को ध्यान में रखते हुए आगे का निर्णय लिया जायेगा. भाजपा के साथ हमारा केंद्रीय स्तर पर लोकसभा में गठबंधन हुआ है. विधानसभा राज्य स्तर पर सिर्फ बिहार राज्य में गठबंधन है.
हमलोग वर्तमान में एनडीए का एक पार्ट है. इस विधानसभा में लोजपा मजबूत है. वहां पर एनडीए गठबंधन के तहत चुनाव लड़ा जायेगा. गठबंधन में संतोषजनक सीट नहीं मिलने की स्थिति में कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान व झारखंड में पार्टी की मजबूती को लेकर सभी सीटों पर लोजपा लड़ने को तैयार है. श्री पासवान से मिलने वालों में हजारीबाग जिलाध्यक्ष दिलीप पासवान, सोनू कुमार, राकेश कुमार, छोटू दास समेत अन्य लोग शामिल थे.