22 जून को सभी पंचायतों में होगी विशेष ग्रामसभा
सभी पंचायतों में 22 जून को विशेष ग्राम सभा का होगा आयोजन
चितरपुर : चितरपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी हुलास महतो ने प्रखंड क्षेत्र के सभी 13 मुखिया को पीएम नरेंद्र मोदी का संदेश पत्र दिया. बीडीओ ने बताया कि सभी पंचायतों में 22 जून को विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जायेगा. उन्होंने लोगों से इस ग्रामसभा में भाग लेने की अपील की.
बीडीओ ने बताया कि ग्रामसभा के दौरान मुखिया पीएम के संदेश पत्र को लोगों के सामने पढ़ेंगे. जल संरक्षण को लेकर बारिश के पानी को संचय करने, तालाबों की खुदाई व सफाई, पाैधरोपण, स्वच्छता पर बल दिया जायेगा. ग्रामसभा के पश्चात लोग श्रमदान कर इसमें अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे. मौके पर सीओ कुंवर सिंह पहान, मुखिया नीना देवी, रीना देवी, मनी देवी, राजकुमारी देवी, डोमन महतो, उमेश राम नायक, सना उल्लाह, बख्तियार खान, दिलीप साव, पंचायत सेवक अनिल महतो, सुमित सिन्हा माैजूद थे.