उरीमारी : उरीमारी स्थित बेस वर्कशॉप के समीप कोयले को जलाकर उसे बेचने वालों के खिलाफ सीसीएल सुरक्षा कर्मियों ने अभियान चलाया. खान प्रबंधक रामेश्वर मुंडा के निर्देश पर सुरक्षा कर्मियों ने जमा किये गये कोयले की डोजरिंग कराते हुए उसे ओबी से ढंक दिया. लोगों को सख्त चेतावनी दी गयी कि उनकी इस हरकत से क्षेत्र में प्रदूषण बढ़ रहा है.
वर्क शॉप में काम करने वाले कर्मियों को परेशानी हो रही है. कहा कि यदि फिर से यहां पर कोयले को जला कर उसे बेचने का काम शुरू हुआ, तो कानूनी कार्रवाई की जायेगी. अभियान में सुरक्षा प्रभारी वीर बहादुर सिंह, महेंद्र साव, विनोद यादव, जितनी लाल मांझी, गिरजा प्रसाद, गोपाल यादव, अनिल कुमार, प्रमोद कुमार शामिल थे.