पतरातू : सोमवार को पीवीयूएनएल प्रबंधन ने 60 मजदूरों को काम से हटा दिया था. इस मामले को लेकर मंगलवार को सांसद जयंत सिन्हा से मिलने के लिए हजारीबाग अावास में एक प्रतिनिधिमंडल गया. इस दौरान मजदूरों ने सांसद जयंत सिन्हा को दूरभाष पर बताया कि विस्थापित प्रभावित संघर्ष मोर्चा के आंदोलन के बाद आपकी (सांसद जयंत सिन्हा ) व मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी की उपस्थिति में वार्ता हुई थी. इसमें 60 मजदूरों को पीवीयूएनएल में बहाल करने पर सहमति बनी थी.
इसके बाद प्रबंधन ने 60 मजदूरों को 25 जनवरी से 27 मई 2019 तक काम पर रखा. इसके बाद सभी मजदूरों को काम से हटा दिया गया. मजदूरों के विरोध के बाद पुन: पांच जून से मजदूरों को काम पर रखा गया, लेकिन प्रबंधन ने 10 जून को फिर से उक्त सभी मजदूरों को काम से हटा दिया. सांसद श्री सिन्हा ने कहा कि मजदूरों के साथ हो रहे शोषण को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.
उन्होंने हटाये गये 60 मजदूरों को काम पर रखवाने का आश्वासन दिया. मौके पर अनिकेत आंनद, सुखदेव साव, भगवान सिंह, सुजीत सिंह, अरविंद साव, मुकेश साव, सुनिल मंडा, माधव प्रसाद, जोंज मुंडा, अशोक सोनी, गुड्डू ठाकुर, राजेश प्रजापति, नेपाल प्रजापति, अर्जुन मुंडा, कृष्णा मुंडा, परमेश्वर महतो, आशा कुमारी, दीपक कुमार, विरेंद्र महतो, संजय साव, कैलाश कुमार, हरि सिंह, नरेश पाहन, जितेंद्र मुंडा उपस्थित थे.