प्रभात खबर ने नया बाजार टांड़ में पानी की समस्या को लेकर प्रमुखता से छापी थी खबर
कुजू : कुजू नया बाजार टांड़ के ग्रामीणों के बीच भीषण गर्मी में पानी की किल्लत पर प्रभात खबर में छपी खबर के बाद मंगलवार को पीएचइडी विभाग की नींद खुली. साथ ही जलमीनार में नया मोटर व सोलर की जगह विद्युत से कनेक्शन कर पेयजलापूर्ति बहाल करायी गयी. इसके बाद जलमीनार से पानी मिलने के साथ ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.
गौरतलब हो कि नया बाजार टांड़ में वर्ष 2013 में पीएचइडी विभाग ने करीब 24 लाख रुपये की लागत से जलमीनार बनाया था. लेकिन पिछले छह माह से सोलर प्लेट में खराबी होने के कारण ग्रामीणों को पानी नहीं मिल रहा था. जिसके कारण ग्रामीणों को 100 से 500 मीटर दूरी तय कर पैदल व साइकिल के सहारे पानी लाना पड़ रहा था. स्थानीय ग्रामीणों ने वहां पहुंच कर पीएचइडी विभाग तथा प्रभात खबर के प्रति अपना आभार जताया. ग्रामीणों ने कहा कि प्रभात खबर जन सरोकार की खबरों पर हमेशा खरा उतरा है.
आज अखबार की देन है जो महीनों से खराब पड़े जलमीनार के संबंध में ग्रामीणों के हित में देखते हुए खबर को प्राथमिकता से प्रकाशित किया. इसके बाद अधिकारियों ने जलमीनार के खराब मोटर को निकाल कर नया मोटर पंप व सोलर प्लेट के जगह विद्युत से कनेक्शन करा कर लोगों के बीच पेयजल आपूर्ति बहाल की. मौके पर कर्मी राम महतो, पंकज कुमार, कृष्णा कुमार, विद्युत विभाग के मनोज प्रसाद के अलावा ग्रामीण नरेश वर्मा, चिंटू सिंह, अरविंद राम, पंकज अग्रवाल, युनूस मियां, लब्बू अग्रवाल व अन्य मौजूद थे.
