रामगढ़ : नयानगर बरकाकाना निवासी राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के राष्ट्रीय महासचिव रामेश्वर सिंह फौजी ने रामगढ़ एसपी को आवेदन दिया है. आवेदन में लिखा गया है कि मुझसे 18 लाख 35 हजार रुपये की ठगी की गयी थी. ठगी में 14 मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया गया था.
ठगों ने उक्त 14 मोबाइल से केंद्र व राज्य सरकार का अधिकारी बन कर मेरे साथ ठगी की थी. ठगी मनीष कुमार सिंह नामक व्यक्ति ने की है. वह आवाज बदलने में माहिर है. उसका आवास अरगडा में है. रामेश्वर सिंह फौजी ने लिखा है कि हमने इस संबंध में पतरातू (बरकाकाना ओपी) थाना में 18 दिसंबर 2019 को मामला दर्ज कराया था.
लेकिन मामला दर्ज करने के 113 दिनों के बाद भी इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गयी है. इस संबंध में एसपी से उचित कार्रवाई करने की मांग की है. अगर ठगी का आरोप साबित नहीं होगा, तो पुलिस हमें गिरफ्तार भी कर सकती है.