उत्कृष्ट कार्य करनेवाली पांच महिलाएं सम्मानित
Advertisement
महिला सशक्तीकरण पर विशेष ध्यान देने की जरूरत : मीरा सिंह
उत्कृष्ट कार्य करनेवाली पांच महिलाएं सम्मानित रामगढ़ : रोटरी क्लब ऑफ रामगढ़ ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर बुधवार को महिला सम्मान समारोह का आयोजन गांधी चौक स्थित रोटरी हॉल में किया. सम्मान समारोह का उद्घाटन अतिथियों ने किया. सम्मान समारोह की अध्यक्षता क्लब की अध्यक्ष डॉ रजनी गुप्ता ने की. संचालन कार्यक्रम की […]
रामगढ़ : रोटरी क्लब ऑफ रामगढ़ ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर बुधवार को महिला सम्मान समारोह का आयोजन गांधी चौक स्थित रोटरी हॉल में किया. सम्मान समारोह का उद्घाटन अतिथियों ने किया. सम्मान समारोह की अध्यक्षता क्लब की अध्यक्ष डॉ रजनी गुप्ता ने की. संचालन कार्यक्रम की प्रोजेक्ट चेयरमैन सीमा सिंह ने किया.
सम्मान समारोह में चतरा की समाजसेवी मीरा सिंह, डीएवी हजारीबाग जोन की क्षेत्रीय निदेशक सह बरकाकाना डीएवी की प्राचार्य डॉ उर्मिला सिंह, झारखंड पिंक मिशन की को चेयर पर्सन डॉ सांत्वना शरण, रामगढ़ महाविद्यालय की हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ शारदा प्रसाद आैर इनरह्वील क्लब अध्यक्ष राजेंदर कालरा को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया.
समाजसेवी मीरा सिंह ने कहा कि महिला सशक्तीकरण के लिए कई कार्य हुए हैं, लेकिन अभी भी और कार्य करने की आवश्यकता है. डॉ उर्मिला सिंह ने कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं. डॉ शारदा प्रसाद प्रसाद ने कहा कि महिलाएं समाज की रीढ़ की हड्डी हैं. इनके बिना समाज का विकास संभव नहीं है. डॉ सांत्वना शरण ने कहा कि महिलाओं के उत्थान के लिए युवतियों को स्वस्थ व शिक्षित करने की आवश्यकता है.
राजेंदर कारला ने कहा कि महिलाओं को समाज की कुरीतियों के खिलाफ खड़ा होना होगा. क्लब के सचिव विजय कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया. मौके पर एसएस होरा, सुरेश पी अग्रवाल, आनंद चौधरी, डॉ कांता सोबती, डॉ निर्मला नाग, अरुण राय, संजय अग्रवाल, डॉ नरेंद्र सिंह, जगजीत सिंह सोनी, डॉ एसके आर्या, डॉ अशोक कुमार बेरलिया, सुरेश बगड़िया, नरेंद्र सिंह चमन, कमलेश्वर सिंह, विनोद जैन, किरण शंकर दत्त, निलांजन दत्ता, मदन महेश्वरी, दीपक अग्रवाल, राहुल जैन, एमएस कालरा, चंदा बगड़िया मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement